के तौर पर जयराम ठाकुर कल शपथ लेने वाले हैं. रिज मैदान पूरी तरह सज चुका है. पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, भाजपा शासित राज्यों और समर्थित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे.
मंगलवार को तैयारियों को लेकर सीएम डेजिग्नेट जयराम ठाकुर ने पीटरहॉफ में राज्य सरकार के आलाधिकारियों के साथ बैठक की. उनके साथ मुख्य सचिव वी सी फारका सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. रिज मैदान में होने वाले शपथग्रहण समारोह में राज्यपाल आचार्य देवव्रत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे.
रिज मैदान में सुरक्षा व्यवस्था कड़ा कर दिया गया है. एक हजार पुलिस कर्मचारी सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे. इसके अलावा शपथ ग्रहण समारोह में लोगों को ला रहे वाहनों के लिए ट्रैफिक प्लान बनाया गया है.
शपथग्रहण समारोह के लिए बड़ी संख्या में लोग कल शिमला पहुंच सकते हैं, जिसे देखते हुए प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान भी बनाया है. शिमला में तीन दिशाओं से पहुंचा जा सकता है. सोलन सिरमौर से आने वाले लोगों के बड़े वाहन आईएसबीटी बाईपास में लोगों को उतारने के बाद पार्किंग के लिए आईएसबीटी मार्ग में खड़े किए जा सकेंगे.
कुल्लू, मंडी, बिलासपुर की ओर से आने वाले वाहनों से लोग बालूगंज में उतारे जा सकेंगे. यहां समरहिल मार्ग पर वाहन पार्क होंगे. अपर-शिमला और किन्नौर की ओर से आने वाले वाहनों को संजौली कॉलेज के नीचे चौक पर उतरने के बाद वाहनों को ढली बाईपास मार्ग पर पार्क किये जा सकेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 26, 2017, 16:50 IST