हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट बदलने वाला है.
की यह पहली बारिश और बर्फबारी होगी. दरअसल, एक नंवबर से तीन नंवबर तक हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया जा रहा है. इस संबंध में मौसम विभाग ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. हालांकि, इससे पहले ही प्रदेश में एक ठंड का सितम देखने को मिल रहा है.
के अनुसार, एक नवंबर से प्रदेश के मध्य पर्वतीय और मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होगी. पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर से सक्रिय होगा और इसी के चलते प्रदेश में इसका असर देखने को मिलेगा.
के केलांग में सबसे कम 0.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. वहीं राजधानी शिमला में भी न्यून्तम तापमान 9.9 डिग्री तक लुढ़क गया है. वहीं, सबसे अधिक तापमान ऊना जिले के बरठी में रिकॉर्ड किया गया है.
हिमाचल में एक अक्तूबर को मॉनसून की विदाई हुई थी. मौसम विशेषज्ञ मनीष राय का कहना है कि क्योंकि प्रदेश से इस बार
हुआ है, ऐसे में विंटर सीजन भी पहले शुरू होगा. बता दें कि पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि 15 नंवबर से ठंड का सीजन शुरू होगा, लेकिन
हिमाचल प्रदेश में 21 से 24 सितंबर तक जमकर बारिश और बर्फबारी हुई थी. इस दौरान प्रदेश को खासा नुकसान हुआ था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 30, 2018, 14:34 IST