भ्रष्टाचार के मुददे पर भाजपा अपने घर में भी झांक कर देखे : रंजीत

कांग्रेस सह-प्रदेश प्रदेश प्रभारी रंजीत रंजन.
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए रंजन ने कहा कि केंद्र सरकार महज 400 लोगों को रोजाना रोजगार दे पा रही है, जबकि जरूरत 32 हजार की है. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बड़े नेताओं के हिमाचल दौरे पर रंजन ने कहा कि 4 नवबंर को सोनिया गांधी सोलन और सिरमौर में एक जगह जनसभा को संबोधित करेगी.
- News18Hindi
- Last Updated: October 27, 2017, 6:29 PM IST
प्रदेश कांग्रेस पार्टी की सह-प्रभारी रंजीत रंजन ने केंद्रीय मंत्री जेपी नडडा के भ्रष्टाचार के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि नडडा के बयान पर पहले दुख होता था, अब हंसी आती है.
भाजपा को भ्रष्टाचार पर बोलने का हक नहीं है. शीशे के घरों में रहने वाले औरों के घरों में पत्थर नहीं फेंकते है. न खाएंगे न खाने देंगे, का सुर आलापने वाले पीएम मोदी आज चुप क्यों है? क्यों भाजपा के भ्रष्टाचार पर बोलती बंद है.
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए रंजन ने कहा कि केंद्र सरकार महज 400 लोगों को रोजाना रोजगार दे पा रही है, जबकि जरूरत 32 हजार की है. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बड़े नेताओं के हिमाचल दौरे पर रंजन ने कहा कि 4 नवबंर को सोनिया गांधी सोलन और सिरमौर में एक जगह जनसभा को संबोधित करेगी.
राहुल गांधी 6 नवबंर को ऊना और चंबा में दो जनसभा को एक ही दिन में संबोधित करेंगे.इसके अलावा कई और राष्ट्रीय नेता हिमाचल दौरे पर आएगें और चुनाव प्रचार करेंगे. रंजन ने कहा कि प्रदेश का विधान सभा चुनाव मोदी बनाम सीएम वीरभद्र सिंह के बीच है और वीरभद्र सिंह जीतेंगे.
भाजपा को भ्रष्टाचार पर बोलने का हक नहीं है. शीशे के घरों में रहने वाले औरों के घरों में पत्थर नहीं फेंकते है. न खाएंगे न खाने देंगे, का सुर आलापने वाले पीएम मोदी आज चुप क्यों है? क्यों भाजपा के भ्रष्टाचार पर बोलती बंद है.
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए रंजन ने कहा कि केंद्र सरकार महज 400 लोगों को रोजाना रोजगार दे पा रही है, जबकि जरूरत 32 हजार की है. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बड़े नेताओं के हिमाचल दौरे पर रंजन ने कहा कि 4 नवबंर को सोनिया गांधी सोलन और सिरमौर में एक जगह जनसभा को संबोधित करेगी.
राहुल गांधी 6 नवबंर को ऊना और चंबा में दो जनसभा को एक ही दिन में संबोधित करेंगे.इसके अलावा कई और राष्ट्रीय नेता हिमाचल दौरे पर आएगें और चुनाव प्रचार करेंगे. रंजन ने कहा कि प्रदेश का विधान सभा चुनाव मोदी बनाम सीएम वीरभद्र सिंह के बीच है और वीरभद्र सिंह जीतेंगे.