शिमला. हिमाचल प्रदेश के शिमला (Shimla) शहर में एक नाबालिग लड़की से रेप का मामला साने आया है. रेप के बाद किशोरी गर्भवती (Pregnant) हो गई और इसी से दुष्कर्म (Rape Case) की बात सामने आई है. फिलहाल, शिमला पुलिस (Shimla Police) ने मामला दर्ज कर लिया है और पड़ताल कर रही है.
जानकारी के अनुसार, शिमला के बालूगंज थाना क्षेत्र का यह मामला है. आरोपी और पीड़ित दोनों प्रवासी हैं. बताया जा रहा है कि जब नाबालिग को पेट दर्द के चलते अस्पताल ले जाया गया और पता चला कि वह गर्भवती है. दुष्कर्म का आरोप स्कूली छात्र पर लगा है और वह सातवीं में पढ़ता है.
आरोपी भी नाबालिग है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने किशोर के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है. पीड़िता ने पूछताछ में परिजनों को बताया कि टूटीकण्डी क्षेत्र में रहने वाले एक नाबालिग ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं. पीड़िता के अनुसार आरोपी युवक सातवीं कक्षा का छात्र है.
पुलिस ने की मामले की पुष्टि
डीएसपी हेडक्वार्टर कमल किशोर वर्मा ने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत पर धारा-376 और पॉक्सो अधिनियम में केस दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी और पीड़ित दोनों नाबालिग हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gang Rape, Himachal Police, Himachal Politics, Shimla police