जैन ने दावा किया कि इस विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच सीधा मुकाबला होगा जबकि कांग्रेस मुकाबले में है ही नहीं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन ने बुधवार को दावा किया कि इस साल हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच ”सीधा मुकाबला” होगा, जिसमें आप को जीत मिलेगी. जैन ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय किसान यूनियन (हिमाचल प्रदेश) के प्रमुख तथा अधिवक्ता एनेंद्र सिंह नौटी और उनके 30 साथी आप में शामिल हुए हैं. इनमें से कुछ संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित थे.
जैन ने कहा, ”हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुछ महीने बचे हैं. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री अब एक जगह से दूसरी जगह जा रहे हैं, परियोजनाओं का उद्घाटन कर रहे हैं और लोगों को बता रहे हैं कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आई तो वह क्या करेगी. उन्हें अपनी सरकार द्वारा किये गए कार्यों के आधार पर वोट मांगना चाहिये.”
हिमाचल प्रदेश मामलों के प्रभारी भी हैं
जैन ने दावा किया कि इस विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच सीधा मुकाबला होगा जबकि कांग्रेस मुकाबले में है ही नहीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में ‘‘गहरी कलह’’ मची है और बुधवार को आप में शामिल हुए कुछ नेता पहले कांग्रेस में थे. जैन पार्टी के हिमाचल प्रदेश मामलों के प्रभारी भी हैं.
चुनाव के लिए प्रत्याशियों का चयन किया जाता है
वहीं, कुछ देर पहले खबर सामने आई थी कि हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सियासी सरगर्मिय़ां बढ़ी हैं. भाजपा के लिए मिशन रिपीट चुनौती से कम नहीं है. इसलिए वह अभी से तैयारी में जुट गई है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने दो टूक शब्दों में कहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी के ही कुछ मंत्रियों और विधायकों के टिकट कट सकते हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनता की उम्मीद और आशाओं को लेकर समय-समय पर सर्वे करवाती है और उसी के आधार पर चुनाव के लिए प्रत्याशियों का चयन किया जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aam aadmi party, BJP, Himachal pradesh news, Satendra Jain, Shimla News