लद्दाख की वादियों को जलवायु परिवर्तन के असर से बचाने के लिए आंदोलन कर रहे प्रसिद्ध पर्यावरण प्रेमी सोनम वांगचुक का हिमाचल में भी समर्थन.
शिमला. लद्दाख की वादियों को जलवायु परिवर्तन के असर से बचाने के लिए आंदोलन कर रहे प्रसिद्ध पर्यावरण प्रेमी सोनम वांगचुक को हिमाचल में भी समर्थन मिल रहा है. शिमला में पूर्व मेयर टिकेंद्र पंवार ने जहां उनके समर्थन में अनशन किया था. वहीं, अब किन्नौर की एक युवती भी उनके समर्थन में आई है और उन्होंने बर्फ पर नंगे पांव चल कर इस मुहिम का समर्थन किया है.
दरअसल, ‘ट्राइबल गर्ल’ ने बर्फ पर नंगे पैर खड़े होकर दुनिया को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया है. मशहूर यूट्यूबर अमिता नेगी के इस वीडियो को रियल ‘रैंचो’ समाज सेवी सोनम वांगचुक ने ट्वीट किया और कहा कि अमिता के संकल्प को सलाम. बता दें कि मशहूर बॉलीवुड मूवी थ्री इडियट्स में सोनम के किरदार के रूप में आमिर खान ने रैंचों का रोल निभाया था. सोनम ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि अमिता नेगी के दृढ़ संकल्प को सलाम, जिन्होंने शून्य डिग्री तापमान में नंगे पैर खड़े होकर पर्यावरण को बचाने का समर्थन किया.
अमिता नेगी हिमाचल के किन्नौर के लबरंग गांव से हैं. वह यूट्यूबर हैं और यूट्यूब पर ‘ट्राइबल गर्ल’ नाम से उनका चैनल है. इस चैनल से अमिता हिमाचल और किन्नौर की पारंपरिक संस्कृति का प्रचार प्रसार करती रहती हैं. सोनम वांगचुक का समर्थन करते हुए अमिता ने कहा कि वह हिमाचल के पहाड़, पर्यावरण और संस्कृति को बचाने के लिए इस मुहिम का हिस्सा बन रही हैं. साथ ही कहा कि दूसरे लोगों को भी इस मुहिम का समर्थन करना चाहिए.
शिमला में भूख हड़ताल
गौरतल है कि 30 जनवरी को शिमला में सोनम वांगचुक के समर्थन में रिज मैदान पर कुछ लोगों ने भूख हड़ताल की थी. इस मुहिम का नाम “हिमालय बचाओ, अपना भविष्य सुरक्षित करो” रखा गया. इसमें शिमला के पूर्व डिप्टी मेयर टिकेंद्र पंवर और अन्य समाज सेवी भी मौजूद रहे थे. फिलहाल, उन्हें हिमाचल के दूसरे हिस्सों से भी समर्थन मिल रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|