शिमला. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है. राष्ट्रीय पुस्तक न्यास और हिमाचल प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहे इस मेले का शुभारम्भ शनिवार को हुआ था. उद्घाटन होने के साथ ही लोगों के बीच इस मेले को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. काफी संख्या में लोग इस मेले में शिरकत कर रहे हैं और अपनी पसंदीदा किताबों को खरीद रहे हैं. गेयटी थिएटर और पद्म देव परिसर में आयोजित यह मेला 3 जुलाई तक चलेगा.
नेशनल बुक ट्रस्ट के निदेशक, ले. कर्नल युवराज मलिक के अनुसार हमें इस पुस्तक मेले को लेकर अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. यहां पर 45 से ज्यादा प्रकाशकों की पुस्तकें उपलब्ध हैं. इसके साथ ही 70 के करीब बुक स्टॉल्स लगाए गए हैं. हिंदी, अंग्रेजी, हिमाचली, पंजाबी और उर्दू सहित अन्य भाषाओं की पुस्तकों का प्रदर्शन और बिक्री की जा रही है. मेले में सभी आयु वर्ग के पाठकों की रुचि को ध्यान में रखते हुए तमाम विषयों पर आधारित पुस्तकों का प्रदर्शन किया जा रहा है.
बच्चों के लिए प्रकाशित द्विभाषी पुस्तकों के साथ नई श्रृंखला इंडिया@75 भी मेले में प्रदर्शित की जा रही हैं. आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित यह प्रदर्शनी स्वतंत्रता सैनानियों के जीवन और संघर्ष से परिचित करवा रही है.
ये होंगे कार्यक्रम
26 जून – आजादी का अमृत महोत्सव पर पोस्टर निर्माण आमंत्रित चित्रकार उदय शंकर
27 जून – लोक साहित्य, पहाड़ी के संदर्भ में, लोकगीत, लोककथा, लोकवार्ता : कितनी सहज कितनी दुर्लभ डॉ. देवेंद्र गुप्ता, उमा ठाकुर, डॉ. सूरत ठाकुर, अध्यक्षीय मंडल डॉ. गौतम शर्मा, डॉॅ. प्रत्यूष गुलेरी
28 जून – लेखक से मिलिण्, लेखिका मीनाक्षी चौधरी
29 जून – नई शिक्षा नीति और युवाओं को भविष्य चर्चा प्रो. निरंजन कुमार
30 जून – बाल साहित्य, कहानी और कविता, डॉ. क्षमा शर्मा, डॉ. सूर्यनाथ सिंह
1 जुलाई – लेखकों से विमर्श, डॉ. सुशील कुमार, डॉ. सुदर्शन वशिष्ठ, श्रीनिवास जोशी, एसआर हरनोट
2 जुलाई – देवधरा हिमाचल प्रदेश (रचना गुप्ता) पर चर्चा
3 जुलाई – बच्चों की रचनात्मक कार्यशाला सूत्रधार डॉ. विद्यानिधि, समन्वय वंदना भागड़ा
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Himachal news, Shimla News