हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला. (FILE PHOTO)
कपिल ठाकुर
शिमला. हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) में सुरक्षाकर्मियों के जय हिंद बोलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. अस्पताल के एमएस राहुल राव ने सुरक्षाकर्मियों को जय हिंद ना बोलने की हिदायत दी है. इस पर सुरक्षाकर्मी भड़क गए हैं और हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी. साथ ही सुरक्षाकर्मियों ने एमएस पर तानाशाही तरीके से काम करने के आरोप लगाए हैं.
सुरक्षाकर्मी यूनियन के महामंत्री प्रवीण शर्मा ने कहा कि आईजीएमसी के एमएस राहुल राव ने सभी सुरक्षाकर्मियों को उन्हें जय हिंद ना कहने पर प्रतिबंध लगा दिया है, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है. देश में कहीं भी जय हिंद बोलने पर प्रतिबंध नहीं है, लेकिन आईजीएमसी के एमएस यहां पर तानाशाही रवैया अपनाते हुए सुरक्षाकर्मियों के साथ भेदभाव कर रहे हैं और उन्हें परेशान कर रहे हैं.
उन्होंने आरोप लगाया है कि एमएस ने सुरक्षाकर्मियों को जय हिंद ना बोलने की फरमान जारी किया है और यदि कोई सुरक्षा कर्मी उन्हें जय हिंद बोलता है तो उसे नौकरी से हटाने का फरमान धमकी भी दी है. सुरक्षाकर्मी इस तरह की तानाशाही रवैया को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे. यदि इस तरह के फैसले वापस नहीं लिए गए तो वह हड़ताल पर जाने से भी पीछे नहीं हटेंगे.
इसके अलावा आईजीएमसी अस्पताल में केवल सुरक्षाकर्मियों के लिए ही मशीन पर हाजिरी लगाने की व्यवस्था कर दिया, जबकि अन्य स्टाफ अधिकारियों के लिए इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि अस्पताल के एमएस तानाशाह तरीके से काम कर रहे हैं और सुरक्षाकर्मियों को परेशान किया जा रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
आईजीएमसी के एमएस ने किया इंकार
आईजीएमसी के एमएस डॉ. राहुल राव ने इस तरह के किसी भी आदेश अस्पताल प्रशासन की ओर से जारी करने पर इनकार किया. उन्होंने कहा कि जय हिंद बोलने पर किसी भी तरह का प्रतिबंध अस्पताल प्रशासन ने नहीं लगाया है, बल्कि सुरक्षा कर्मियों को कहा गया है कि वह अस्पताल में व्यवस्था देखें. ना कि अधिकारियों के आगे पीछे घूमे. ये गलत संदेश दिया जा रहा है कि जय हिंद बोलने पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट द्वारा सभी विभागों को बायोमेट्रिक मशीनों से हाजिरी लगाने के निर्देश हुए हैं, उसी के तहत आईजीएमसी अस्पताल में भी यह व्यवस्था की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Himachal, Himachal pradesh, Shimla, Shimla Tourism
IAS Ria Dabi Salary: महीने में इतना कमाती हैं टीना डाबी की छोटी बहन, गूगल पर पूछे जा रहे ये सवाल...
जब इरफान पठान को तेज गेंदबाज ने सिखाई थी स्विंग, भड़क गए थे पाकिस्तानी, दिग्गज ने दे दिया मुंहतोड़ जवाब
Chaitra Navratri 2023: ये हैं मेरठ के मशहूर सिद्ध पीठ मंदिर, भक्तों की पूरी होती है मनोकामना! देखें Photos