हिमाचल में बीजेपी की सरकार बनने पर शिमला नगर निगम के पदाधिकारी खुश

प्रतीकात्मक तस्वीर.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत मिलने के बाद नगर निगम शिमला के जनप्रतिनिधियों में भी ख़ुशी की लहर है.
- ETV Haryana/HP
- Last Updated: December 19, 2017, 5:15 PM IST
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत मिलने के बाद नगर निगम शिमला के जनप्रतिनिधियों में भी ख़ुशी की लहर है. जीत की ख़ुशी के लिए नगर निगम के मेयर,डिप्टी मेयर और पार्षदों ने प्रदेश की जनता का आभार जताया है. डिप्टी मेयर राकेश कुमार ने कहा है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रदेश के साथ साथ शिमला शहर के विकास कार्यों को तेजी से गति मिलेगी.
राकेश कुमार ने कहा कि केंद्र से लेकर शिमला नगर निगम तक भाजपा को बहुमत मिलने के बाद शहर में तेजी से विकास कार्यों को किया जाएगा. उन्होंने कहा की नगर निगम शिमला को प्रदेश की नई सरकार से शहर के विकास कार्यों को हरसम्भव सहायता मिलने की उम्मीद है.
उन्होंने कहा कि शिमला में स्मार्ट सिटी के तहत शहर को पांच सालों के भीतर सभी कार्य पूरे किए जाएंगे. गौरतलब है कि शिमला शहर में करीब दो माह से एमसी के करोड़ों रुपए के विकास कार्य पूरी तरह से ठप पड़े हैं, जिन्हें जल्द ही टेंडर कर शुरू किया जाएगा.
राकेश कुमार ने कहा कि केंद्र से लेकर शिमला नगर निगम तक भाजपा को बहुमत मिलने के बाद शहर में तेजी से विकास कार्यों को किया जाएगा. उन्होंने कहा की नगर निगम शिमला को प्रदेश की नई सरकार से शहर के विकास कार्यों को हरसम्भव सहायता मिलने की उम्मीद है.
उन्होंने कहा कि शिमला में स्मार्ट सिटी के तहत शहर को पांच सालों के भीतर सभी कार्य पूरे किए जाएंगे. गौरतलब है कि शिमला शहर में करीब दो माह से एमसी के करोड़ों रुपए के विकास कार्य पूरी तरह से ठप पड़े हैं, जिन्हें जल्द ही टेंडर कर शुरू किया जाएगा.