शिमला में बेसहारा लोगों को मिलेगी छत, रैन बसेरा का होगा निर्माण
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सैंकड़ों की संख्या में रहने वाले बेसहारा लोगों को जल्द ही अब रहने का ठिकाना मिल जाएगा.
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सैंकड़ों की संख्या में रहने वाले बेसहारा लोगों को जल्द ही अब रहने का ठिकाना मिल जाएगा. दूसरे राज्यों से आकर शिमला में रह रहे ऐसे बेसहारा लोगों के लिए जल्द ही शहर के आसपास रैन बसेरा बनाया जाएगा. जिला प्रशासन ने इन बेसहारा लोगों के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए हर आदमी को आश्रय देने का निर्णय लिया है.
शिमला के डीसी अमित कश्यप ने इन लोगों के लिए रैन बसेरा बनाने की कवायद शुरु करने का फैसला लिया है. शहर में बेसहारा लोग रोजाना भीख मांगकर ही दो जून की रोटी कमाते हैं, जिन्हें रात में खुले आसमान के नीचे गुजारनी पड़ती है. सर्दियों के मौसम में इन लोगों को कड़कड़ाती ठंड में रात को बस स्टैंड या फिर किसी रेनशेल्टर का सहारा लेना पड़ता है, जिसके चलते हर वर्ष कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है.
अमित कश्यप का कहना है कि शिमला में प्रदेश और दूसरे राज्यों के लोग अपनी रोजी रोटी कमाने के लिए शहर में आते हैं लेकिन उनके पास रात गुजारने के लिए कोई ठिकाना नहीं है. ऐसे लोगों के लिए जिला प्रशासन रैन बसेरा का निर्माण करेगा.
शिमला के डीसी अमित कश्यप ने इन लोगों के लिए रैन बसेरा बनाने की कवायद शुरु करने का फैसला लिया है. शहर में बेसहारा लोग रोजाना भीख मांगकर ही दो जून की रोटी कमाते हैं, जिन्हें रात में खुले आसमान के नीचे गुजारनी पड़ती है. सर्दियों के मौसम में इन लोगों को कड़कड़ाती ठंड में रात को बस स्टैंड या फिर किसी रेनशेल्टर का सहारा लेना पड़ता है, जिसके चलते हर वर्ष कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है.
अमित कश्यप का कहना है कि शिमला में प्रदेश और दूसरे राज्यों के लोग अपनी रोजी रोटी कमाने के लिए शहर में आते हैं लेकिन उनके पास रात गुजारने के लिए कोई ठिकाना नहीं है. ऐसे लोगों के लिए जिला प्रशासन रैन बसेरा का निर्माण करेगा.
IBN Khabar, IBN7 और ETV News अब है News18 Hindi. सबसे सटीक और सबसे तेज़ Hindi News अपडेट्स. Himachal Pradesh News in Hindi यहां देखें.