शिमला. हिमाचल प्रदेश में पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती मामले पर कांग्रेस का हमला जारी है. युवा कांग्रेस की क्रमिक भूख हड़ताल 17 मई से लगातार जारी है. युवा कांग्रेस ने शिमला समेत प्रदेश के कई हिस्सों में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए. युवा कांग्रेस डीजीपी को हटाने की मांग पर अड़ी हुई है. यूथ कांग्रेस ने सचिवालय और पुलिस मुख्यालय के घेराव की भी चेतावनी दी है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष से लेकर अन्य नेता सरकार पर हमलावार है. कांग्रेस के इस रूख पर सीएम जय राम ठाकुर काफी तल्ख नजर आए.
सीएम जय राम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के कहने से कुछ तय नहीं होगा. उन्होंने फिर दोहराया कि सरकार ने इस मामले में पारदर्शिता के साथ कार्रवाई की है, पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है और सभी दोषी जल्द सलाखों के पीछे होंगे. सीएम ने कहा कि कांग्रेस इस मामले पर केवल राजनीति कर रही है.
इस मामले में एसआईटी जांच जारी है. हिमाचल पुलिस के अनुसार अब तक की जांच में खुलासा हुआ है कि सोलन जिले के अर्की क्षेत्र में 7 अभ्यर्थियों से 3-3 लाख रूपए लिए थे. दो दलालों वीरेंद्र कुमार और देवराज के जरिए ये डील हुई थी. इन दोनों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. इनसे हुई पूछताछ के बाद ये खुलासा हुआ है.
शिमला में लगातार धरना जारी
पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती पेपर लीक मामले में यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान जमकर हंगामा हुआ. शिमला में डीसी ऑफिस के बाहर यूथ कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया, कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री और डीजीपी का पुतला फूंका. जब युवा कांग्रेस कार्यकर्ता पुतले को आग के हवाले कर रहे थे तो पुलिस ने पुतला फूंकने से रोकने की कोशिश की. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर धक्का-मुक्की हुई और बहस भी हुई. बता दें कि इस मामले पर युवा कांग्रेस 17 मई से क्रमिक अनशन पर है. यूथ कांग्रेस इस मामले की न्यायायिक जांच की मांग कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CM Jairam Thakur, Himachal pradesh, Shimla police
PICS: मौनी रॉय के ड्रीमी वेकेशन की तस्वीरें देखीं आपने? समुद्र किनारे चिल करती नजर आईं 'नागिन'
ऑयन मॉर्गन ने 2 देशों से खेला वर्ल्ड कप, इंग्लैंड को पहली बार बनाया वर्ल्ड चैंपियन, उनकी 5 बेस्ट पारी
Photos: UAE में प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत, दुनिया के सबसे अमीर राष्ट्रपति ने प्रोटोकॉल तोड़कर लगाया गले