होम /न्यूज /हिमाचल प्रदेश /VIDEO: विवाद सहारनपुर में हुआ, गुस्सा शिमला में फूटा, फ्रूट मंडी में चाचा-भतीजा भिड़े, क्रेट और हाथ-लात चले

VIDEO: विवाद सहारनपुर में हुआ, गुस्सा शिमला में फूटा, फ्रूट मंडी में चाचा-भतीजा भिड़े, क्रेट और हाथ-लात चले

पुलिस दोनों गुटों के करीब एक दर्जन लोगों को थाने ले गई थी. घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. मामला घरेलू विवाद से जुड़ा है.

पुलिस दोनों गुटों के करीब एक दर्जन लोगों को थाने ले गई थी. घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. मामला घरेलू विवाद से जुड़ा है.

Shimla Viral Video: बताया जा रहा है कि सहारनपुर में चाचा और भतीजा के परिवार में घरेलू विवाद चल रहा है. घर का छज्जा बढ़ा ...अधिक पढ़ें

कपिल ठाकुर

शिमला. विवाद यूपी के सहारनपुर में हुआ था, लेकिन गुस्सा शिमला में फूटा. एक दूसरे पर जमकर लात-घूसे-थप्पड़ चलाए. मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की सब्जी मंडी में पेश आया है. थाना सदर के तहत यह मामला हुआ है. घटना के दौरान फल विक्रेता ने एक-दूसरे पर सब्जियों की खाली ट्रे से भी हमला किया. पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ. पुलिस दोनों गुटों के करीब एक दर्जन लोगों को थाने ले गई थी. घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. मामला घरेलू विवाद से जुड़ा है.

जानकारी के अनुसार, शिमला शहर के गंज बाजार में सब्जी मंडी में सुबह 8 बजे फलों की बोली लग रही थी. इस बीच उत्तरप्रदेश के जिला सहारनपुर के चाचा, भतीजा के बीच घरेलू विवाद को लेकर बहसबाजी शुरू हो गई और मारपीट होने लगी. बचाव में करीब एक दर्जन विक्रेता शामिल हो गए. इस दौरान क्रेट, ईंटें, डंडे और लात-घूंसे एक-दूसरे पर जमकर बरसे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील नेगी ने बताया कि मामले की तफ्तीश जारी है.
" isDesktop="true" id="5679827" >
सहारनपुर में विवाद, गुस्सा शिमला में फूटा

बताया जा रहा है कि सहारनपुर में चाचा और भतीजा के परिवार में घरेलू विवाद चल रहा है. घर का छज्जा बढ़ाने पर दोनों में मनमुटाव चल रहा है. सोमवार सुबह सब्जी मंडी में दोनों के बीच इसी विवाद की वजह से तकरार हो गई. सब्जी मंडी एसोशिएशन ने दोनों पक्षों को चेतावनी दी है और साथ ही कहा है कि दोबारा सब्जी मंडी का माहौल खराब न किया जाए.

Tags: Himachal news, Himachal pradesh, Shimla, Shimla News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें