kangra Crime: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है. (सांकेतिक तस्वीर)
(ब्रजेश्वर साकी)
कांगड़ा. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में नरकंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है. पुलिस ने बताया कि यह नरकंकाल देहरा पुलिस स्टेशन की संसारपुर टैरेस की चौकी के गांव पेखा वेला के घने जंगल में मिला. नरकंकाल मिलने के बाद पूरे इलाके में डर का माहौल है.
देहरा डीएसपी विशाल वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. नरकंकाल मिलने के बाद फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. यह टीम घटनास्थल से तथ्यों को जुटा रही है. गौरतलब है कि जहां यह कंकाल मिला है वह जगह रियायशी इलाके से काफी दूर बताई जा रही है.
इलाके से महिला हुई थी गायब
जानकारी के मुताबिक, इस इलाके से कुछ महीनों पहले एक महिला गायब हो गई थी. पुलिस को आशंका है कि यह कंकाल उस महिला का हो सकता है. पुलिस ने कहा कि डीएनए टेस्ट के बाद ही बताया जा सकेगा कि कंकाल किसका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Himachal news, Shimla News