शिमला. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में 25 जनवरी को पूर्ण राज्यत्व दिवस और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) की तैयारियां चल रही हैं. इस बार भी कोविड की बंदिशों के बीच पूर्ण राज्यत्व दिवस और गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. 26 जनवरी को राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर मनाया जाएगा.
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर राज्य स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे और ध्वजारोहण करेंगे. प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज भी राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे. गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला स्तर पर आयोजित होने वाले समारोह के लिए विधायकों और मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, सोलन जिला में जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करेंगे. जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर बिलासपुर में, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी कुल्लू, तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. राम लाल मारकण्डा लाहौल-स्पीति के मुख्यालय केलांग, ग्रामीण विकास मन्त्री वीरेन्द्र कंवर चम्बा, उद्योग मन्त्री बिक्रम सिंह हमीरपुर, शिक्षा मन्त्री गोविन्द सिंह ठाकुर ऊना, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्त्री डॉ. राजीव सैजल जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन, बहुद्देश्यीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी जिला कांगड़ा के मुख्यालय धर्मशाला, वन मन्त्री राकेश पठानिया जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग मंडी में जिला स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे.
हिमाचल विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंस राज ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री के साथ गणतंत्र दिवस समारोह में चम्बा में मौजूद रहेंगे. कोविड नियमों के तहत ही समारोह का आयोजन होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Himachal news, Republic Day Celebration, Republic Day Parade