शिमला. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला घूमने आए एक नाबालिग का शव घर के शौचालय में लटका हुआ मिला. घटना से पहले नाबालिग ने अपने परिजनों को बिहार फोन भी किया था और कहा था कि वह अपने हाथ की नस काट रहा है. हालांकि, मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मृतक की पहचान अभिनंदन पुत्र अखिलेश साहनी गांव सिरदिल बिहार निवासी के तौर पर हुई है.
जानकारी के अनुसार, बालूगंज थाना क्षेत्र के तहत कोमली बैंक के एक रिहायशी मकान की यह घटना है. पुलिस ने शव को फंदे से उतारा. गमछे से फंदा बनाया था. पुलिस प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या मान रही है. नाबालिग बिहार के समस्तीपुर जिले का रहने वाला था और आठवीं में पढ़ता था.
दरअसल, 20 अप्रैल को नाबालिग गांव से घूमने शिमला आया था और यहां अपने पिता के साथ किराये के मकान में रहने लगा. वारदात के दिन रविवार को वह घर पर अकेला था, पिता मजदूरी करने गए थे. इस दौरान नाबालिग ने घटना से पहले परिजनों को फोन किया था तथा कहा था कि वह अपने हाथ की नस काट रहा है.
आनन-फानन में परिजनों ने मजदूरी करने गए उसके पिता को फोन कर सूचित किया. पिता तुरंत घर की तरफ भागे, लेकिन मौके पर पहुंचा तो नाबालिग शौचालय की खिड़की से फंदे से लटका था. पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए हैं. शव का पोस्टमार्टम करवाकर पिता को सौंप दिया है. पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Farmer Suicide, Himachal pradesh, Shimla police, Suicide