हिमाचल कैबिनेटः रोहित ठाकुर चौथी बार विधायक बने हैं. उन्हें बागवानी विभाग मिलने की संभावना है.
शिमला. हिमाचल प्रदेश में कैबिनेट गठन (Himachal Cabinet) में सात मंत्रियों में से 4 विधायकों को पहली बार कैबिनेट में जगह मिली हैं. इनमें शिमला के जुब्बल कोटखाई से कांग्रेस विधायक रोहित ठाकुर (MLA Rohit Thakur) भी शामिल हैं. रोहित ठाकुर चौथी बार विधायक बने हैं. उन्हें बागवानी विभाग मिलने की संभावना है. हालांकि, अब तक विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है.
जानकारी के अनुसार, रोहित ठाकुर के दादा राम लाल ठाकुर (Ram Lal Thakur) हिमाचल के सीएम रहे हैं. रोहित ठाकुर का जन्म 14 अगस्त 1974 को हुआ था. रोहित ने बीए ऑनर्स किया है और और उनका एक बेटा औऱ दो बेटियां हैं.साल 2003 में वह पहली चुनाव जीते थे. फिर 2007 में उन्हें हार मिली. इसके बाद 2012 में जीते. लेकिन 2017 में हार गए. बाद में 2021 में उपचुनाव में जीत हासिल की. अब 2022 में चुनाव जीतकर मंत्रीमंडल में शामिल हुए. पहली बार मंत्री बने हैं.
दादा कब बने थे सीएम
रोहित के दादा ठाकुर राम लाल साल 1957, 1962, 1967, 1977, 1980 और 1982 में जुब्बल-कोटखाई से हिमाचल प्रदेश विधान सभा के लिए चुने गए. वह 28 जनवरी 1977 से 30 अप्रैल 1977 तक हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. साल 1977 से 13 फ़रवरी 1980 तक हिमाचल प्रदेश विधान सभा में विपक्ष के नेता भी रहे. बाद में रामलाल ठाकुर फिर से 14 फ़रवरी 1980 को राज्य के मुख्यमंत्री बने और 7 अप्रैल 1983 तक पद पर बने रहे. उन्हें आंध्र प्रदेश का राज्यपाल भी बनाया गया था. 6 जुलाई 2002 को शिमला में उनका निधन हो गया था.
कोटखाई से जो जीता उसी की बनती है सरकार
हिमाचल प्रदेश में कोटखाई से जिस भी पार्टी का विधायक बनता है, उसी की सरकार बनती है. बीते चुनाव 2017 में यहां से भाजपा के नरेंद्र बरागटा चुनाव जीते थे. इससे पहले 2012 में रोहित ठाकुर ने जीत हासिल की थी तो वीरभद्र सरकार बनी थी. उससे पहले 2007 में नरेंद्र बरागटा भाजपा की तरफ से जीते थे तो फिर सूबे में धूमल सरकार बनी थी. इससे पहले 2003 में भी रोहित ठाकुर जब पहली बार विधायक चुने गए थे तो हिमाचल चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Himachal Assembly Elections, Himachal Congress, Shimla News Today
फिल्म स्टार्स के हमशक्ल हैं ये 5 एक्टर-एक्ट्रेस, बॉलीवुड में हुई थी धमाकेदार एंट्री, सिर्फ 1 की चमकी किस्मत
Realme-Xiaomi की बोलती होगी बंद! 13 हजार से कम में Samsung लाया 5G फोन, फीचर्स जानकर नहीं होगा यकीन!
माधुरी दीक्षित से शेफाली शाह तक, 5 एक्ट्रेसेज ओटीटी पर दिखा रहीं दम, किरदार देख मुरीद हुए फैंस