पूरी तरह से बेकाबू हो गया है. लगातार मौतें हो रही हैं. शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) में एक और मौत हुई है. सूबे में अब तक 27 लोगों की इस जानलेवा बीमारी से मौत हो गई है.
जानकारी के अनुसार, महिला 90 साल की थी और बिलासपुर की रहने वाली थी. अस्पताल में तीन दिन में लगातार चौथी मौत है. बिलासपुर की रहने वाली सीता को 29 जनवरी को आईजीएमसी अस्पताल में दाखिल किया गया था.
रिपोर्ट आई थी. अब 17 फरवरी को महिला की मौत हो गई है. सोमवार को भी अस्पताल में 23 मरीजों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए. न्यू शिमला के अश्वनी कुमार (47), शिमला की परीणिता (50), बगाई के माठु राम (68), कौशल्या देवी (80) फतेहची और नरोत्तम में भी स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाया गया है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, प्रदेश भर में 18 फरवरी तक 654 लोगों के स्वाइन फ्लू के टेस्ट करवाए गए हैं, जिनमें से 224 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. अब तक प्रदेश में स्वाइन फ्लू से सबसे ज्यादा मौतें 10 कांगड़ा में हुई है. मंडी में 5, शिमला में 4, ऊना में 2, हमीरपुर में 2, बिलासपुर और किन्नौर में 1 और सोलन में भी दो लोगों की मौत हो चुकी है.
स्वाइन फ्लू के सबसे ज्यादा पॉजिटिव मामले शिमला में 69, उसके बाद कांगड़ा में 62, सोलन में 25, मंडी में 20, हमीरपुर में 11,
में भी 11, चंबा में 7, कुल्लू में 4, सिरमौर में 6, ऊना में 5, किन्नौर में 2 और लाहौल स्पीति में 1 आए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 19, 2019, 10:20 IST