हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के गठन से ठीक पहले प्रदेश अध्यक्ष ने किया ये बड़ा बदलाव

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने जिला और ब्लॉकों की संख्या कम कर दी है और नए फैसले के मुताबिक 13 संगठनात्मक जिले जबकि 72 ब्लॉक होंगे.
वर्ष 2014-15 में कांग्रेस (Congress) के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhoo) ने प्रदेश में 17 संगठनात्मक जिले और 82 ब्लॉक बनाए थे. 4 साल बाद वर्तमान अध्यक्ष कुलदीप राठौर (Kuldeep Rathore) ने जिला और ब्लॉकों की संख्या कम कर दी है और नए फैसले के मुताबिक 13 संगठनात्मक जिले जबकि 72 ब्लॉक होंगे.
- News18 Himachal Pradesh
- Last Updated: December 2, 2019, 5:53 PM IST
शिमला. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस (Himachal Pradesh Congress) कमेटियों के गठन से ठीक पहले अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (kuldeep Singh rathaore) ने संगठन के ढांचे एक बड़ा बदलाव किया है. पूर्व पार्टी अध्यक्ष सुखविदंर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukkhu) के फैसले को पलटते हुए संगठनात्मक जिलों और ब्लॉकों की संख्या कम कर दी है. वर्ष 2014-15 में तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश में 17 संगठनात्मक जिले और 82 ब्लॉक बनाए थे. 4 साल बाद वर्तमान अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने जिला और ब्लॉकों की संख्या कम कर दी है और नए फैसले के मुताबिक 13 संगठनात्मक जिले जबकि 72 ब्लॉक होंगे. कुलदीप राठौर ने कबाइली जिलों किन्नौर और लाहौल-स्पीति के संगठन में कोई परिवर्तन नहीं किया.
मेरे फैसले को हाईकमान की स्वीकृति मिल चुकी है: कुलदीप सिंह राठौर
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि उनके फैसले को हाईकमान की स्वीकृति मिल गई है. इसके साथ प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं ने भी इस फैसले को सही ठहराया है. कुलदीप राठौर ने कहा कि ज्यादा ब्लॉक और संगठन जिलों की संख्या होने से आपसी मतभेद उभर रहे थे जिस पर अब नए फैसले से रोक लगेगी.
यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में अभी तक मिल चुके हैं 2.5 मिलियन वर्ष पुराने फॉसिलCM जयराम ठाकुर ने दी नौकरियों की सौगात, कहा-कॉन्सटेबल के 1000 पद भरे जाएंगे
मेरे फैसले को हाईकमान की स्वीकृति मिल चुकी है: कुलदीप सिंह राठौर
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि उनके फैसले को हाईकमान की स्वीकृति मिल गई है. इसके साथ प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं ने भी इस फैसले को सही ठहराया है. कुलदीप राठौर ने कहा कि ज्यादा ब्लॉक और संगठन जिलों की संख्या होने से आपसी मतभेद उभर रहे थे जिस पर अब नए फैसले से रोक लगेगी.
यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में अभी तक मिल चुके हैं 2.5 मिलियन वर्ष पुराने फॉसिलCM जयराम ठाकुर ने दी नौकरियों की सौगात, कहा-कॉन्सटेबल के 1000 पद भरे जाएंगे
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए शिमला से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: December 2, 2019, 5:50 PM IST