होम /न्यूज /हिमाचल प्रदेश /Toll Tax: शिमला-मनाली के लिए जेब और होगी ढीली, ऊना आने-जाने वालों को खुशखबरी

Toll Tax: शिमला-मनाली के लिए जेब और होगी ढीली, ऊना आने-जाने वालों को खुशखबरी

शिमला और मनाली मार्ग पर टोल टैक्स में इजाफा.

शिमला और मनाली मार्ग पर टोल टैक्स में इजाफा.

Toll Tax in Himachal: कुल्लू जिले में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर डोहलूनाला टोल प्लाजा पर भी टोल टैक्स में इजाफा हुआ ह ...अधिक पढ़ें

शिमला. हिमाचल प्रदेश के शिमला और मनाली घूमने जाने वालों के लिए बुरी खबर है. अब टूरिस्ट के साथ-साथ इन दोनों शहरों के लिए आवाजाही करने पर जेब और ढीली करनी पड़ेगी. हिमाचल प्रदेश के इन शहरों को जोड़ने वाले हाईवे पर बने टोल प्लाजा की दर्रों में इजाफा हुआ है. 1 अप्रैल से नई दर्रें लागू हो गई हैं.

जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़-कालका-शिमला हाईवे पर हिमाचल के सोलन जिले में पड़ने वाले सनवारा टोल प्लाजा पर आना-जाना महंगा हो गया है. नई दरों के हिसाब से अब कार और लाइट मोटर वाहनों को एकतरफ 70 रुपये चुकाने होंगे. टोल प्लाजा से पहले रेट लिस्ट बोर्ड पर लगाया गय है. इस टोल पर पहले, 65 रुपये देने पड़ते थे. वहीं, 24 घंटे में आने-जाने वाले वाहनों को 105 रुपये चुकाने होंगे. बस-ट्रक (टू एक्सेल) 230 रुपये, थ्री एक्सेल कॉमर्शियल वाहन को 255 रुपये, हैवी कंस्ट्रक्शन मशीनरी 365 रुपये और अधिक बड़े वाहनों को 440 रुपये भुगतान करना पड़ेगा. 20 किमी के दायरे में बनने वाले पास 315 रुपये की जगह अब 330 रुपये में बनेगा. टोल में 10 फीसदी इजाफा हुआ है.

डोहलूनाला टोल प्लाजा में ढीली करनी होगी जेब
कुल्लू जिले में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर डोहलूनाला टोल प्लाजा पर भी टोल टैक्स में इजाफा हुआ है. एक अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू होते ही टोल टैक्स के 10 फीसदी रेट फिर बढ़ा दिए गए हैं. ऐसे में यहां पर कार चालकों को 75 की जगह 80 रुपये चुकाने होंगे. अहम बात है कि इस टोल प्लाजा पर इस साल तीसरी बार टोल बढ़ाया गया है. बीते साल एक अप्रैल को यहां पर कार का टोल 30 से बढ़ाकर 35 रुपये हो गया था. बाद में नवंबर और दिसंबर में इसे 75 रुपये कर दिया गया. मिनी बस के लिए 125 से 130 रुपये तथा भारी वाहनों को 520 रुपये, बस और ट्रक चालकों को अथॉरिटी ने बड़ी राहत देते हुए 140 रुपये की कमी की है। पहले यह रेट 415 रुपये था, इसे अब 275 रुपये किया गया.

आनंदपुर-नंगल-ऊना टोल प्लाजा बंद
पंजाब के आनंदरपुर नगल-ऊना रोड पर बने टोल प्लाजा को आप सरकार ने बंद करवा दिया है. शनिवार सुबह सीएम भगवंत मान मौके पर पहुंचे औऱ उन्होंने टोल को बंद करवा दिया. उन्होंने कहा कि टोल के जरिये लोगों को लूटा जा रहा था. बता दें कि हिमाचल के स्टेट हाईवे पर राज्यों के वाहनों से टोल नहीं लिया जाता है. हिमाचल के वाहनों को स्टेट हाईवे पर टोल में सरकार की तरफ से छूट दी गई है.

Tags: Himachal pradesh, Manali, Shimla News Today, Toll plaza

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें