होम /न्यूज /हिमाचल प्रदेश /हिमाचल में क्रिसमस-न्यू ईयर की तैयारी, शिमला शहर में 106 जवान सम्भालेंगे व्यवस्था, ये है ट्रैफिक प्लान

हिमाचल में क्रिसमस-न्यू ईयर की तैयारी, शिमला शहर में 106 जवान सम्भालेंगे व्यवस्था, ये है ट्रैफिक प्लान

शिमला के  एएसपी रमेश शर्मा ने कहा कि बटालियन के106 जवानों को पर्यटन सीजन के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था के लिए तैनात कर दिया गया है.

शिमला के एएसपी रमेश शर्मा ने कहा कि बटालियन के106 जवानों को पर्यटन सीजन के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था के लिए तैनात कर दिया गया है.

Christmas and New Year Celebration in Shimla: शिमला और मनाली में बर्फबारी की आस को लेकर बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रह ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

शिमला और मनाली में बर्फबारी की आस को लेकर बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे.
गौरतलब है कि टूरिस्ट सीजन औऱ त्योहारों पर शिमला में ट्रैफिक की बड़ी दिक्कत रहती है.

कपिल देव

शिमला. हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस और न्यू ईयर का जश्न मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं. शिमला, मनाली, सहित तमाम टूरिस्ट स्पॉट्स पर होटलों में खास तैयारियां की जा रही हैं. वहीं, शिमला शहर में त्योहारों पर जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिस विभाग ने रोडमैप तैयार कर लिया है. नए साल क्रिसमस पर जाम की समस्या न हो, इसके लिए शहर में 106 जवानों को ट्रैफिक नियंत्रण का जिम्मा सौंप दिया है. यह जवान शिमला शहर के हर चौक तथा ट्रैफिक सम्भावित क्षेत्रों में तैनात रहेंगे. साथ पुलिस के मोटरसाइकिल राइडर भी ट्रैफिक नियंत्रण पर पूरी नजर बनाए रखेंगे. गौरतलब है कि टूरिस्ट सीजन औऱ त्योहारों पर शिमला में ट्रैफिक की बड़ी दिक्कत रहती है.

शिमला के एएसपी रमेश शर्मा ने कहा कि बटालियन के106 जवानों को पर्यटन सीजन के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था के लिए तैनात कर दिया गया है. यह जवान ट्रैफिक सम्भावित क्षेत्र तथा चौक पर तैनात रहेंगे. पर्यटकों की बड़ी बसों को टूटीकंडी बाईफरकेशन से मोड़ कर तारादेवी में पार्क किया जाएगा तथा पर्यटकों के वाहनों को भी भी बायपास से भेजा जाएगा. साथ ही पुलिस के मोटरसाइकिल राइडर भी ट्रैफिक वाले क्षेत्रों में तैनात रहेंगे. जहां भी आवश्यकता होगी, तत्काल प्रभाव से वह वहां पहुंचेंगे. पुलिस स्टेशन को भी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं कि स्टाफ सहित वाहनों का उपयोग भी ट्रैफिक नियंत्रण के लिए किया जाए.

बर्फबारी की आस में पहुंच रहे सैलानी
शिमला और मनाली में बर्फबारी की आस को लेकर बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं. शिमला शहर में अब तक इस सीजन में बर्फबारी देखने को नहीं मिली है. सैलानियों को उम्मीद रहती है कि क्रिसमस और न्यू ईयर पर शहर में बर्फबारी होगी. इस कारण बड़ी संख्या में सैलानी शिमला पहुंच रहे हैं. वीकएंड पर खासी भीड़ देखने को मिल रही है.

Tags: Kullu Manali News, Manali tourism, Merry Christmas, New Year Celebration, Shimla Tourism, Snowfall in Himachal

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें