शिमला के रोहडू इलाके में सड़क पर तेंदुआ.
शिमला. गाड़ी में पहाड़ी गाने बज रहे थे, तभी बर्फीली सड़क पर तेंदुआ (Leopard in Shimla) आ धमका. बीच सड़क में बैठ गया. हॉर्न भी बजाया लेकिन टस से मस ना हुआ. मामला हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले का है. यहां पर एक तेंदुआ कार के आगे आकर बैठ गया. मामले का वीडियो भी सामने आया है.
जानकारी के अनुसार, हिमाचल की राजधानी शिमला (Shimla) के रोहडू के गंगानगर का यह वीडियो है. यहां पर तेंदुए की दहशत के कारण लोगों का घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. बताया जा रहा है कि शीलघाट गंगानगर से खड़ापत्थर को जोड़ने वाली सड़क पर गाड़ी के आगे यह तेंदुआ आ गया. हालांकि, कुछ देर गुर्राने के बाद तेंदुआ जंगल की तरफ चला गया.
शिमला के शलाम निवासी गोल्डी जामटा ने वीडियो बनाई है. वह अपने दोस्तों के साथ घर की ओर जा रहे थे. क्योंकि सड़क पर बर्फ की चादर बिछी थी, इस कारण गाड़ी की रफ्तार भी कम थी. राह चलते अचानक से तेंदुआ गाड़ी के सामने धमका. इस दौरान गोल्डी ने गाड़ी में म्यूजिक का साउंड तेज किया और साथ ही हॉर्न भी बजाया, लेकिन तेंदुआ टस से मस नहीं हुआ और गुर्राने लगा. हालांकि, कुछ देर बाद उसने रास्ता छोड़ा और जंगल की तरफ चला गया.
बर्फबारी के चलते आ रहे जानवर
दरअसल, हिमाचल में ऊंचाई वाले इलाकों में काफी बर्फबारी हुई है औऱ इस वजह से जानवर नीचले इलाकों की तरफ रुख कर रहे हैं. इसी वजह से शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तेंदुए और भालू शिकार की तलाश में घूम रहे हैं. इससे पहले रामपुर में सीसीटीवी में तेंदुआ कैद हुआ था, जिसे सात दिन बाद अब पिंजरे में कैद कर लिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Leopard, Shimla, Snowfall news