होम /न्यूज /हिमाचल प्रदेश /सुर्खियां: बस हादसा, मौसम और हिमाचल में BJP सरकार का एक साल पूरा

सुर्खियां: बस हादसा, मौसम और हिमाचल में BJP सरकार का एक साल पूरा

सांकेतिक तस्वीर.

सांकेतिक तस्वीर.

हिमाचल हाईकोर्ट ने दागी अफसरों को अहम आदेश दिया है. वहीं, हिमाचल में हादसों का आलम बदसतूर जारी है.

    27 दिसंबर यानी आज हिमाचल में भाजपा की सरकार के गठन को एक साल हो गया है. धर्मशाला में आज सरकार एक साल का जश्न मना रही है. पीएम मोदी समारोह में शिरकत करने वाले हैं. इसके अलावा, हिमाचल हाईकोर्ट ने दागी अफसरों को अहम आदेश दिया है. वहीं, हिमाचल में हादसों का आलम बदसतूर जारी है.

    अमर उजाला ने हाईकोर्ट से जुड़ी खबर प्रमुखता से छापी है. लिखा है कि हिमाचल हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को दागी अफसरों को समय से पहले सेवानिवृत्त करने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए सरकार इसके लिए अपनी शक्तियों का उपयोग करे।न्यायाधीश सूर्यकांत और न्यायाधीश अजय मोहन गोयल की खंडपीठ ने दागी छवि के अधिकारियों को संवेदनशील पदों से हटाने से जुड़े मामले की सुनवाई के दौरान ये आदेश पारित किए।हाईकोर्ट ने आदेश जारी किए कि सरकार उन अधिकारियों बाबत कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करे, जिनके खिलाफ सक्षम न्यायालय के समक्ष या तो चालान पेश किए जा चुके हैं या किसी कारणवश चालान पेश नहीं किए गए हैं।

    प्रधानमंत्री की मौजूदगी में हिमाचल सरकार आज मनाएगी जश्न
    दैनिक जागरण ने लिखा है कि हिमाचल सरकार का एक साल पूरा होने पर धर्मशाला में 27 दिसंबर को होने वाले सरकारी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गवाह बनेंगे। एक वर्ष पहले प्रधानमंत्री ने शिमला के रिज मैदान में गठन के दौरान प्रदेश सरकार को आशीर्वाद दिया था। प्रदेश सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों तो प्रधानमंत्री केंद्र की योजनाओं के साथ जन आभार रैली में जनता के समक्ष होंगे। रैली के बहाने प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव की ताल प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा के मुख्यालय धर्मशाला से ठोकेंगे।

    हालांकि लोकसभा चुनाव के लिए समय है और प्रदेश सरकार योजनाओं के लाभार्थियों के जरिये वोट बैंक पक्का करने की कोशिश करेगी। हालांकि सरकार जन आभार रैली के दौरान प्रदेश के लिए बड़ी मांग के पक्ष में नहीं है, लेकिन यह प्रधानमंत्री पर निर्भर करेगा कि वे क्या सौगात प्रदेशवासियों को देते हैं। सरकार ने केंद्रीय विश्वविद्यालय, शिमला-मटौर व पठानकोट-मंडी फोरलेन का शिलान्यास प्रधानमंत्री से करवाने की कोशिश की थी, लेकिन फिलहाल अभी तक रोशनी की किरण सामने नजर नहीं आई है। इसे लेकर भी जन आभार रैली में लोगों की नजरें प्रधानमंत्री पर रहेंगी।

    31 से बारिश-बर्फबारी के आसार
    मौसम को लेकर दिव्य हिमाचल ने लिखा है कि हिमाचल शीतलहर की चपेट में आ गया है। आधे हिमाचल का न्यूनतम तापमान लुढ़ककर जमाव बिंदु से नीचे पहुंच गया है। न्यूनतम तापमान के साथ-साथ अधिकतम तापमान में भी गिरावट आने से समूचे राज्य में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत राज्य के किन्नौर, लाहुल स्पीति, कुल्लू और चंबा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 31 दिसंबर से बारिश व बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो जाएगा, जबकि विभाग ने राज्य के मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पहली जनवरी से बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है।

    इस दौरान तापमान में और गिरावट आने की उम्मीदें जताई जा रही है। राज्य के सुंदरनगर, भुंतर, कल्पा, केलांग, सोलन, मनाली,डलहौजी, सेओबाग का न्यूनतम तापमान लुढ़ककर मानइस डिग्री में पहुंच गया है। इसके अलावा प्रदेश के गर्म जिले ऊना का न्यूनतम तापमान भी लुढ़ककर शून्य डिग्री में पहुंच गया है।

    बस खाई में गिरी, दो की मौत, 24 घायल
    हिमाचल प्रदेश में लगातार दूसरे दिन बस हादसा हुआ. सोलन के बाद अब बिलासपुर में एचआरटीसी की बस हादसे का शिकार हो गई. हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 घायल हैं. दो घायलों को पीजीआई चंडीगढ़ और 23 को बिलासपुर में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इससे पहले, मंगलवार को सोलन के अर्की में भी सरकारी बस सड़क से नीचे उतर गई थी. हादसे में 35 लोग घायल हो गए थे.

    ये भी पढ़ें : हिमाचल में BJP सरकार का 1 साल पूरा, आज धर्मशाला में संबोधित करेंगे पीएम मोदी

    जंगल में प्रेमी जोड़े से छेड़छाड़: FIR दर्ज, आरोपियों ने फेसबुक-वॉट्सऐप पर वायरल किया था VIDEO

    अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई, कांग्रेस विधायक के होटल पर चला बुलडोजर

    कुल्लू: वैष्णो माता मंदिर के पास टैक्सी चालक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

    सुर्खियां: हिमाचल में BJP सरकार का एक साल पूरा, HC ने दागी अफसरों को दिया अहम आदेश

    HRTC की बस 500 मीटर खाई में गिरी, 2 लोगों की मौत, 25 लोग घायल

    Tags: Shimla

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें