होम /न्यूज /हिमाचल प्रदेश /VIDEO: हिमाचल में खिली धूप, किन्नौर में लैंडस्लाइड से हाईवे हुआ बंद, व्हाइट क्रिसमस की आस धूमिल

VIDEO: हिमाचल में खिली धूप, किन्नौर में लैंडस्लाइड से हाईवे हुआ बंद, व्हाइट क्रिसमस की आस धूमिल

मौसम साफ होने के बावजूद किन्नौर में लैंडस्लाइड हुआ है. यहां पर नेशनल हाईवे पर पहाड़ी से बड़ी बड़ी चट्टाने गिरी हैं और हाईवे बंद हो गया है.

मौसम साफ होने के बावजूद किन्नौर में लैंडस्लाइड हुआ है. यहां पर नेशनल हाईवे पर पहाड़ी से बड़ी बड़ी चट्टाने गिरी हैं और हाईवे बंद हो गया है.

Landslide and Weather Report in Himachal: हिमाचल प्रदेश में इस बार व्हाइट क्रिसमस के आसार नहीं हैं. प्रदेश में एक सप्ता ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

किन्नौर में उरनी ढांक के पास जेएसडब्ल्यू के फ्लैशिंग टनल के पास लैंडस्लाइड.
लेह-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) लाहौल के केलांग से आगे दारचा तक खुला.

शिमला. हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ बना हुआ है. सूबे में इस बार व्हाइट क्रिसमस होने की उम्मीद काफी कम है. मौसम विभाग ने अगले पांच दिन तक मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है. हालांकि, मौसम साफ होने के बावजूद किन्नौर में लैंडस्लाइड हुआ है. यहां पर नेशनल हाईवे पर पहाड़ी से बड़ी बड़ी चट्टाने गिरी हैं और हाईवे बंद हो गया है. फिलहाल हाईवे की बहाली के प्रयास जारी हैं.

जानकार के अनुसार, किन्नौर में शिमला और काजा को जोड़ने वाले राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर उरनी ढांक के पास जेएसडब्ल्यू के फ्लैशिंग टनल के पास यह लैंडस्लाइड हुई है. भारी चट्टान टूटने से राष्ट्रीय उच्च मार्ग अवरुद्ध हो गया है. वाहनों को वाया उरनी भेजा जा रहा है. एसपी किन्नौर विवेक चहल ने बताया कि हाईवे पर लैंडस्लाइड हुआ है, लेकिन कोई जान मॉल के नुकसान नहीं हुआ है. हाईवे की बहाली के लिए मशीनरी लगी हुई है.
" isDesktop="true" id="5075143" >
मनाली में कहां तक खुला है हाईवे
लाहौल पुलिस के अनुसार, लेह-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) लाहौल के केलांग से आगे दारचा तक खुला है. शिंकुला सड़क मार्ग 11 AM से 4.00PM तक स्थानीय 4*4 वाहनों के लिए खुला है. पांगी किलाड़ राजमार्ग (SH-26) सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है. काजा सड़क (NH-505) सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए बन्द है, जो कि अगले साल खुलेगा.

व्हाइट क्रिसमस के आसार नहीं 

हिमाचल प्रदेश में इस बार व्हाइट क्रिसमस के आसार नहीं हैं. प्रदेश में एक सप्ताह तक मौसम साफ रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के सभी भागों में 25 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. मैदानी जिलों में 21 दिसंबर तक सुबह और शाम के समय धुंध पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वर्ष 2016 के बाद से अभी तक शिमला में व्हाइट क्रिसमस की आस पूरी नहीं हुई है और इस बार भी 25 दिसंबर को बर्फबारी के आसार नहीं हैं. उधर, शिमला का न्यूनतम तापमान 8.3, सुंदरनगर 0.5, भुंतर 1.2, कल्पा 0.6, धर्मशाला 9.2, ऊना 2.6, नाहन 8.5, केलांग माइनस 4.6, पालमपुर 5.5, सोलन 2.3, मनाली 2.0, कांगड़ा 6.0, मंडी 1.3, बिलासपुर 5.5, हमीरपुर 2.7, चंबा 3.8, डलहौजी 9.7, जुब्बड़हट्टी 9.5, कुफरी 7.6, कुकुमसेरी 5.3, नारकंडा 5.2, कोटखाई 6.0, रिकांगपिओ 2.9, बरठीं 5.4 और पांवटा साहिब में 7.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

(अरुण नेगी के इनपुट के साथ)

Tags: Change in weather, Fog, Foggy weather, Himachal pradesh, Kinnaur News, Shimla News, Snowfall in Himachal, Snowfall in Uttarakhand, Weather Alert

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें