लाहौल पुलिस के अनुसार, लेह मनाली हाईवे दारचा तक जिले के लोगों के सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है.
शिमला. हिमाचल प्रदेश में पहाड़ी पर तेज धूप खिलने से मौसम खुशगवार बना हुआ है. बीते कुछ दिन से मौसम साफ है और तेज धूप खिल रही है. आलम यह है कि अटल टनल को टूरिस्ट के लिए खोल दिया गया है. केलांग से आगे दारचा तक सभी टूरिस्ट वाहन जा सकते हैं. इसके अलावा, उदयपुर किलाड़ रोड बंद है.
लाहौल पुलिस के अनुसार, लेह मनाली हाईवे दारचा तक जिले के लोगों के सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है. वहीं, सभी प्रकार के टूरिस्ट वाहनों के लिए दारचा तक लेह मनाली हाईवे खुला है. हालांकि, सभी वाहन चालकों को शाम तीन बजे तक ब्लैक आइसिंग के कारण अपने गंतव्य को वापिस जाना पड़ेगा. उदर, उदयपुर-किलार रोड (एसएच -26) भूस्खलन के कारण सभी प्रकार के वाहनों के लिए अवरुद्ध है.
कैसा रहेगा सूबे का मौसम
हिमाचल प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों पर बारिश-बर्फबारी के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, 10 और 13 मार्च को मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर और लाहौल स्पीति में एक-दो स्थानों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है. हालांकि, बाकी भागों में मौसम साफ रहेगा. धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी हुई है, जिससे ठंड से राहत मिली है.
तापमान में हो रहा इजाफा
शिमला में न्यूनतम तापमान 10.0, सुंदरनगर 7.7, भुंतर 6.1, कल्पा 1.6, धर्मशाला 1.6, ऊना 10.2, नाहन 14.9, पालमपुर 9.5, सोलन 7.6, मनाली 5.0, कांगड़ा 10.4, मंडी 9.2, बिलासपुर 12.0, हमीरपुर 11.0 और जुब्बड़हट्टी में 11.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बुधवार को ऊना में ऊना में अधिकतम तापमान 31.3, बिलासपुर में 29.5, हमीरपुर में 29.0, सुंदरनगर में 27.6, भुंतर-नाहन में 27.0, कांगड़ा में 26.8, सोलन में 26.7, धर्मशाला में 25.8, चंबा में 25.5, शिमला में 19.9, कल्पा में 15.0, डलहौजी में 10.9 और केलांग में 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bad weather, Himachal Police, Himachal pradesh, Lahaul Spiti, Manali Leh Road, Weather Alert
मशहूर अभिनेत्री का ट्विटर पर क्रिकेटर को आया मैसेज, हुई लंबी बातें, फिर प्रेग्नेंट हो गई और बिन शादी बनी मां
सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने में शाहरुख खान से आगे हैं ये 3 सुपरस्टार, चौंका देगा तीसरा नाम, देखें LIST
ऋषभ पंत के साथ मिलकर तोड़ा ‘गाबा का घमंड’…रोहित ने धांसू ऑलराउंडर को दी वाइल्ड-कार्ड एंट्री!