हिमाचल प्रदेश में मौसम के तेवर कभी नर्म तो कभी गर्म हैं. बीच-बीच में बारिश से गर्मी का असर कम होता है
शिमला/धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश में मौसम के तेवर कभी नर्म तो कभी गर्म हैं. बीच-बीच में बारिश से गर्मी का असर कम होता है, लेकिन सूरज की तपिश फिर बढ़ जाती है. सूबे में अब कांगड़ा में गर्मी के चलते स्कूल खोलने का समय बदला गया है. हालांकि, मौसम विभाग ने अगले तीन बारिश और तूफान की संभावना जताई है औऱ येलो अलर्ट जारी किया है.
जानकारी के अनुसार, कांगड़ा में लगातार बढ़ रही गर्मी के प्रकोप के मद्देनजर अब जिलाधीश कांगड़ा ने स्कूलों की टाइमिंग में फेरबदल किया है. अब स्कूल साढ़े 9 की बजाय पौने आठ बजे खुलेंगे और तीन बजे बन्द होने की बजाय 1 बजे बन्द होंगे, ताकि दोपहर एक बजे के बाद पड़ने वाली गर्मी से बच्चों को झुलसने से बचाया जा सके.
जिलाधीश कांगड़ा डॉक्टर निपुण जिंदल ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत ये बड़ा फ़ैसला लिया है. उन्होंने तमाम निजी और सरकारी स्कूलों को आदेश पारित करते हुये कहा कि 23 मई के बाद तमाम स्कूल सुबह पौने 8 बजे खोले जाएं और 1 बजे बन्द हों, इसलिये, क्योंकि दोपहर 1 बजे के बाद ही बहुत ज़्यादा गर्मी पड़ती है, जिसका खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ता है. उन्होंने कहा कि इस आदेश की अवहेलना करने वालों के ख़िलाफ़ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत ही कार्रवाई की जाएगी.
कैसा रहेगा हिमाचल में मौसम
मौसम विभाग ने शुक्रवार से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आंधी, ओलावृष्टि, बारिश और आसमानी बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान चालीस किलोमीटर की रफ्तार से आंधी के चलने की संभावना है. गुरुवार को मनाली में एक मिलीमीटर बारिश हुई है. हालांकि, प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर मौसम के साफ रहने से न्यूनतम तापमान बढ़ा है.
मौसम विभाग ने 21 से 25 मई को लाहौल स्पीति को छोड़ बाकी जिलों में तीस से चालीस किलोमीटर की रफ्तार से बारिश, आंधी चलने और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इससे अधिकतम के साथ न्यूनतम तापमान में गिरावट आने का अनुमान है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Himachal news, Shimla News, Snowfall news, Weather Alert
आपके फोन की बैटरी कब तक देगी आपका साथ? एंड्रॉयड में ऐसे करें चेक, जानना इसलिए है जरूरी
शादी ने नाम से खौफ खाता था श्रीलंकाई दिग्गज, इंडियन लड़की को देख हुआ क्लीन बोल्ड, पहली मुलाकात में पहना दी अंगूठी
PHOTO: पटना में हैं तो लें गंगा में तैरते फ्लोटिंग रेस्तरां का मजा, जानें खासियत और कितना देना होगा चार्ज