होम /न्यूज /हिमाचल प्रदेश /हिमाचल में मौसमः शिमला में 'गर्मी' ने तोड़ा रिकॉर्ड, अटल टनल टूरिस्ट के लिए बहाल

हिमाचल में मौसमः शिमला में 'गर्मी' ने तोड़ा रिकॉर्ड, अटल टनल टूरिस्ट के लिए बहाल

अटल टनल के पास बर्फ के ढेर लगे हैं. लेकिन लेह मनाली हाईवे बहाल कर दिया गया है.

अटल टनल के पास बर्फ के ढेर लगे हैं. लेकिन लेह मनाली हाईवे बहाल कर दिया गया है.

Himachal Weather Report: हिमाचल प्रदेश में अभी सर्दी की सीजन खत्म नहीं हुआ है. लेकिन पहाड़ों का पारा चढ़ने लगा है. बिला ...अधिक पढ़ें

शिमला. हिमाचल प्रदेश में पहाड़ तपने लगे हैं. हालांकि, जल्द ही सूबे में मौसम करवट बदलने वाला है. हिमाचल में दो दिन  बारिश और बर्फबारी (Snowfall and Rain) के आसार हैं. हालांकि, मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा. वहीं, शनिवार को लेह मनाली हाईवे पर अटल टनल (Atal Tunnel) के पास एलवांच आने से हाईवे बंद हो गया था. हालांकि, अब बीआरओ के जवानों ने हाईवे को बहाल कर दिया है. फिलहाल, छोटे वाहनों को हाईवे पर आवाजाही की इजाजत है. नेशनल हाईवे-3 करीब एक सप्ताह बाद हल्के वाहनों को जाने दिया जा रहा है.

मौसम विभाग के अनुसार, शिमला में न्यूनतम तापमान ने रिकॉर्ड तोड़ा है. साल 2015 के बाद फरवरी में सबसे अधिक न्यूनतम पारा दर्ज किय गया है. 18 फरवरी को राजधानी शिमला का तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि, इससे पहले 23 फरवरी 2015 में फरवरी इतना ज्यादा पारा दर्ज हुआ था. उस दौरान न्यूनतम तापमान  14.2  डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गय था.

हिमाचल प्रदेश के सभी क्षेत्रों में शनिवार सुबह मौसम साफ है और धूप खिली है. हालांकि, कहीं कहीं पर हल्के बादल भी छाए हैं. मौसम विभाग के अनुसार, 19 से 21 फरवरी तक मध्य और उच्च पर्वतीय आठ जिलों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने की संभावना है.  जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम तक हिमाचल में 136 सड़कों पर आवाजाही ठप रही.

मौससम विज्ञान केंद्र शिमला का कहना है कि 19 से 21 फरवरी तक किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में 21 फरवरी तक मौसम साफ रेगा. शुक्रवार शाम तक जिला लाहौल-स्पीति में 125, चंबा में छह, कुल्लू-कांगड़ा में दो-दो और किन्नौर में एक सड़क बंद रही. चंबा में सात, कुल्लू में दो और किन्नौर-लाहौल-स्पीति में एक-एक बिजली ट्रांसफार्मर ठप है.

तपने लगे पहाड़

हिमाचल प्रदेश में अभी सर्दी की सीजन खत्म नहीं हुआ है. लेकिन पहाड़ों का पारा चढ़ने लगा है. बिलासपुर जिले में पारा 30 डिग्री दर्ज हुआ है. जबकि फरवरी में ही शिमला में अधिकतम तापमान 20 डिग्री पहुंच गया है. शिमला में इस बार सीजन में एक बार भी बर्फबारी नहीं हुई है. जो कि चिंता का विषय है. वहीं, हिमाचल में दूसरे इलाकों में भी इस सीजन में कम हिमपात हुआ है.

Tags: Change in weather, Himachal Government, Himachal pradesh, Kullu Manali News, Shimla News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें