हिमाचल में मौसमः अटल टनल के नोर्थ पोर्टल का नजारा.
शिमला. हिमाचल प्रदेश में नए साल के आगाज से ही मौसम (Weather Report) साफ है. हालांकि, मैदानी इलाकों में कोहरा और धुंध पड़ रही है. लेकिन पहाड़ों पर मौसम साफ बना हुआ है. सोमवार को शिमला (Shimla) सहित तमाम इलाकों में धूप खिली है. मौसम विभाग ने 6 जनवरी तक मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है. तेज धूप के बीच हिमाचल में कड़ाके की ठंड (Cold in Himachal) भी पड़ रही है. आलम यह है कि सूबे के 19 इलाकों में पारा माइनस में चला गया है. शिमला का नारकंडा, मनाली और लाहौल स्पीति (Lahaul Spiti) में न्यूतनतम तापमान में गिरावट है और पारा माइनस में चल रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार, शिमला के नारकंडा, मंडी के सुंदरनगर, कुल्लू के भुंतर, किन्नौर के कल्पा, लाहौल स्पीति के केलांग, रिकॉन्गपिओ, मनाली, सेऊबाग और कुकुमसैरी में न्यूनतम पारा माइनस में चला गया है. वहीं, सोलन, मंडी, ऊना, पालमपुर, डलहौजी और कुफरी में शन्यू के करीब पारा पहुंचने वाला है. लगातार बढ़ती ठंड से जनजीवन प्रभावित हुआ है. मध्य पर्वतीय जिलों में मंडी, बिलासपुर, ऊना में मौसम विभाग ने धुंध पड़ने का अनुमान लगाया है और येलो अलर्ट जारी किया है.
लेह मनाली हाईवे खुला
मनाली में पहुंचे टूरिस्ट के लिए अच्छी खबर है. लेह मनाली हाईवे को दारचा तक खोल गया है. बर्फबारी से बंद हाईवे पर बाइकों को जाने की अनुमति नहीं है. टूरिस्ट ऐसे में अब अटल टनल के दीदार सकते हैं. लाहौल पुलिस ने बताया कि मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) दारचा तक दो पहिया वाहनों के अलावा सभी प्रकार वाहनों के लिए खुला है. शिंकुला मार्ग में 4*4 के वाहनों की आवाजाही 11 बजे से दोपबर 03 बजे के बीच होगी. साथ ही पांगी किलाड़ राजमार्ग(SH-26) सभी प्रकार वाहनों के लिए खुला है, जबकि काजा सड़क (NH-505) पूरी तरह से बंद है.
कहां कहां कितना तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, मंडी के सुंदरनगर में न्यूनतम पारा -1.2 डिग्री, भुंतर में -1.1, कल्पा में -3.8 डिग्री, धर्मशाला में 4.4, ऊना में 1.0, नाहन 7.1, केलांग -8.8, पालमपुर 2.0, सोलन 1.5, मनाली -1.6, कांगड़ा 3.5, मंडी 1.6, बिलासपुर 4.5, हमीरपुर 1.7, चंबा 2.5, डलहौजी 1.9, कुफरी 0.8, कुकुमसेरी -8.8, नारकंडा -1.0, कोटखाई 0 डिग्री, रिक़ॉन्गपिओ -1.5 और सेऊबाग में -0.4 डिग्री पारा दर्ज हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Himachal pradesh, Manali Leh Road, Manali tourism, Shimla News, Shimla Tourism, Snowfall in Himachal, Weather Alert
PHOTOS: 'ग्रैनीज चिप्स ब्रोच से लेकर प्रिंसेस डायना का स्वान लेक हार तक' 10 सबसे महंगी शाही ज्वेलरी, फोटो देख रह जाएंगे दंग
पति से तलाक लेते ही चमकी 5 एक्ट्रेस की किस्मत, 1 ने तो पर्दे पर मचा दिया था तहलका, तीसरा नाम है चौंकाने वाला
जुर्म की दुनिया में अतीक के 43 साल, चांद बाबा की हत्या कर बना खौफ का दूसरा नाम! जानें माफिया के गुनाहों का पूरा हिसाब-किताब