होम /न्यूज /हिमाचल प्रदेश /Himachal Weather: हिमाचल के 7 जिलों में भारी बारिश-बर्फबारी के आसार, शिमला से लाहौल तक छाए बादल

Himachal Weather: हिमाचल के 7 जिलों में भारी बारिश-बर्फबारी के आसार, शिमला से लाहौल तक छाए बादल

सात जिलों में 29 और 30 जनवरी को भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

सात जिलों में 29 और 30 जनवरी को भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Himachal Weather Report: मौसम विभाग ने प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय इलाकों में सात जिलों में 29 और 30 जनवरी को भारी ब ...अधिक पढ़ें

शिमला. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी (Snowfall and Rain) की संभावना है. मौसम विभाग ने 2 दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. रविवार और सोमवार को प्रदेश में मौसम के मुखर तेवर देखने को मिल सकते हैं. प्रदेश भर में रविवार सुबह हल्के बादल (Clouds) छाए हुए हैं. लाहौल स्पीति सहित तमाम ऊंचाई वाले स्थानों पर बादल छाने से बर्फबारी के आसार हैं. वहीं, शिमला (Shimla) में बर्फबारी की संभावना के चलते बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे हैं.

दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से हिमाचल में मौसम बदला है. मौसम विभाग ने प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय इलाकों में सात जिलों में 29 और 30 जनवरी को भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कुल्लू, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, चंबा, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर, शिमला के ऊंचाई वाले भागों में बर्फबारी का अनुमान है. निचले और मैदानी इलाकों में ओलावृष्टि के साथ आंधी चलेगी. सूबे में एक फरवरी से मौसम साफ रहने के आसार हैं,. इससे पहले, शनिवार को शिमला सहित अधिकांश क्षेत्रों में धूप खिली रही. ऊना में अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
" isDesktop="true" id="5296241" >
लेह-मनाली मार्ग का क्या है हाल

शनिवार को मनाली-लेह मार्ग फोर बाई फोर वाहनों के लिए खुला रहा, लेकिन लाहौल घाटी में 150 से अधिक सड़क मार्ग बंद हैं. जिला कुल्लू में भी 10 सड़कों पर यातायात ठप है. वहीं, रविवार को  लेह-मनाली मार्ग केवल फोर बाय फोर वाहनों और टाटा सूमों के लिए खोला गया है. प्रशासन ने लोगों और सैलानियों से एवलांच के खतरे को देखते हुए बर्फीले इलाकों की ओर नहीं जाने की हिदायत दी है. लोगों को नदी-नालों से दूर रहने और पहाड़ी क्षेत्रों में आवाजाही नहीं करने की अपील की गई है.

किन्नौर का मलिंग नाला हुआ जाम

किन्नौर जिला के मलिंग नाला गर्मियों मे पानी के बढ़ते जलस्त्रोत के लिए मशहूर है. इस नाले पर पानी बढ़ने से NH-5 पर वाहनों को सड़क पार करने मे दिक्क़ते पेश आती हैं. लेकिन आजकल यह नाला पूरी तरह से जम गया है. वहीं, किन्नौर में बर्फबारी के बाद ग्रामीण बच्चे स्कैटिंग का आनंद ले रहे हैं. मलिंग नाले क़ा पानी पूरी तरह जमने के बाद अब इस नाले के आसपास भारी ठंड हो गई है. नाले के समीप वाहनों को ख़डा रखने पर डीजल से चलने वाले वाहन स्टार्ट भी नहीं हो रहे हैं. पर्यटक और लोग यहां नाले के पास फोटोग्राफ़ी करने भी आ रहे हैं.

हिमाचल में न्यूनतम तापमान

शिमला में न्यूनतम तापमान 7.2, सुंदरनगर 1.6, भुंतर 1.1, कल्पा माइनस 0.5, धर्मशाला 7.2, ऊना 3.4, नाहन 9.0, केलांग 11.5, पालमपुर 5.0, सोलन 2.5, मनाली 1.4, कांगड़ा 4.5, मंडी 3.2, भुंतर 7.0, हमीरपुर 5.8 चंबा 3.8, डलहौजी 6.5, जुब्बड़हट्टी 7.8, कुफरी 6.0, नारकंडा 2.2, कसौली 10.2, रिकांगपिओ 2.2, सेऊबाग 0.8, धौलाकुआं 6.0, बरठीं 7.0, पांवटा साहिब 10.0 और सराहन 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Tags: Himachal Police, Himachal pradesh, Shimla News, Shimla Tourism, Snowfall in Himachal, Weather Alert

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें