शिमला में अधिकतम तापमान ने 17 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
शिमला. हिमाचल प्रदेश में सर्दी का सीजन अभी खत्म नहीं हुआ है और सूर्य देवता ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. सूबे की राजधानी शिमला (Shimla) में पारा चढ़ने लगा है. अधिकतम तापमान ने यहां पर 17 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और इससे पहले 2006 में फरवरी में शिमला में इतना अधिक पारा दर्ज किया गया था. हालांकि, मौसम विभाग (Met Department) ने 19 से 21 फरवरी तक प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी (Snowfall and Rain) का अनुमान लगाया है.
मौसम विभाग के शिमला केंद्र के अनुसार, शिमला शहर में शुक्रवार (18 फरवरी 2023) को अधिकतम पारा 23.2 डिग्री दर्ज किया गया है. इससे पहले, साल 2006 में अधिकतम पारा 19 फरवरी को 22.6 डिग्री दर्ज किया गया था. यानी मौसम में आए बदलाव की वजह से पारा लगातार चढ़ रहा है और शिमला तपने लगा.
शिमला में इस बार नहीं हुई बर्फबारी
गौरतलब है कि हिमाचल की राजधानी शिमला में बर्फबारी की आस में हर साल लाखों सैलानी आते हैं. लेकिन इस बार सर्दी के सीजन में एक बार भी शिमला शहर में बर्फ नहीं गिरी है. मौसम में बदलाव की वजह से शिमला में मौसम का अलग अंदाज नजर आ रहा है और पर्यावरण प्रेमी इसे लेकर चिंतित है. इसी तरह मनाली में तापमान बढ़ रहा है और सामान्य से 5 से 10 डिग्री अधिक चल रहा है. फरवरी में ही गर्मी से हिमाचल के पहाड़ पसीना-पसीना होने लगे हैं.
लेह मनाली हाईवे पर आवाजाही
लेह मनाली हाईवे पर दारचा तक आवाजाही शुरू हुई है. यहां पर अटल टनल के भी अब सैलानी दीदार कर सकते हैं. लाहौल स्पीति पुलिस के अनुसार, मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) दारचा तक स्थानीय 4*4 वाहनों तथा टाटा सूमो जंजीरों के साथ के लिए खुला है. दारचा-शिंकुला मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद है. इसके अलावा, पांगी किलाड़ राजमार्ग (SH-26) रोहली तक स्थानीय 4*4 वाहनों के लिए खुला है तथा रोहली के पास हिमस्खलन होने के कारण पांगी की ओर सड़क बन्द है. काजा सड़क (NH-505) ग्राफू से काजा बन्द है तथा सुमदो से लोसर 4*4 वाहनों के लिए खुला है.
.
Tags: Dharamshala Rain, Himachal pradesh, Kullu Manali News, Shimla News Today, Shimla Tourism, Snowfall in Himachal, Weather Alert
न शाहरुख-सलमान और न ही आमिर, ये थी भारत की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म, होश उड़ा देगा एक्टर का नाम
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!