शिमला. हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ली है. एक सप्ताह तक धूप खिलने के बाद फिर से प्रदेश में बारिश बर्फबारी के आसार बन गए हैं. सूबे में तमाम इलाकों में बुधवार सुबह से बादल छाए हैं. लाहौल स्पीति में बर्फबारी होने की प्रबल संभावना बनी हुई है.
वहीं, शिमला, मंडी, सहित दूसरे इलाकों में हल्की धूप खिलने के बाद अब 12 बजे तक मौसम बिगड़ने के आसार बन गए हैं. सूबे में मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर बारिश की आशंका जताई है. वहीं, 22 और 23 जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
लाहौल में एवलांच से फंसे लोग निकाले
हिमाचल के लाहौल स्पीति में नेशनल हाईवे तीन-003 पर एवलांच आने से फंसे 60 लोगों की पुलिस ने रात को रेस्क्यू किया है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम को पुलिस को सूचना मिली थी कि केलांग से 27 किमी दूर रोपसांग नाले में एवलांच आया है और इसके अलावा, 12 किमी दूर मूलिंग में भी हिमस्खलन हुआ है. इससे पांच वाहन फंस गए हैं और इनमें 60 लोग फंसे हुए हैं. दो रेस्क्यू टीमों में बीआरओ और पुलिस के जवानों ने रात को मशीनों के जरिये बर्फ हटाई और फिर लोगों को वहां से निकाला. एक्टिंग एसएचओ केलांग अजुर्न सिंह और उनकी टीम ने इन लोगों को निकाल और केलांग के नए सर्किट हाउस में इन पनाह दी. 60 लोगों में 35 पुरुष, 19 महिलाएं और छह बच्चे शामिल थे.
बुधवार को क्या है लाहौल का हाल
मनाली से लेह मनाली हाइवे के जरिये फिलहाल, सोलंगनाल तक ही टूरिस्ट की एंट्री हो रही है. सोलांग नाला से आगे केवल लाहौल स्पीति और पांगी के स्थानीय निवासियों के लिए 4*4 वाहनों के लिए और जंजीरों के साथ टाटा सूमो के लिये सोलंग से सिसू तक सड़क खुली है. हालांकि, घाटी में मौसम खराब बना हुआ है.
कितना है तापमान
सूबे में केलांग में न्यूनतम तापमान अब भी माइनस में चल रहा है. बुधवार सुबह केलांग में न्यूनतम पारा -8.6 डिग्री दर्ज हुआ है. वहीं, भुंतर में सबसे अधिक 22 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है. शिमला में 5 डिग्री, कल्पा में -1.6 डिग्री, मनाली में 1.5 डिग्री पारा पहुंचा है. लगातार पारा गिरने से ठंड से लोग परेशान हैं. हालांकि, दिन में धूप खिलने से प्रदेशभर में ठंड से राहत भी मिली थी. लेकिन अब फिर से शीतलहर और हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bad weather, Manali Avalanche, Shimla, Shimla News, Snowfall news