होम /न्यूज /हिमाचल प्रदेश /आगे HP, पीछे दिल्ली का नंबर, पुलिस देख गाड़ी छोड़ भागा युवक, चिट्टा-कैश बरामद

आगे HP, पीछे दिल्ली का नंबर, पुलिस देख गाड़ी छोड़ भागा युवक, चिट्टा-कैश बरामद

सांकेतिक तस्वीर.

सांकेतिक तस्वीर.

पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि आरोपी तारादेवी का रहने वाला है.

    हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में चिट्टे के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. सोमवार को यहां दो मामले सामने आए हैं. जहां एक युवक की नशे के ओवरडोज से मौत हुई है, वहीं दूसरे मामले में आरोपी फरार हो गया.

    जानकारी के अनुसार, उपनगर टुटू में पुलिस नाके के दौरान चैकिंग कर रही हथी. एक गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो नहीं रुकी. पुलिस कर्मियों ने देखा कि वाहन पर आगे हिमाचल का नंबर और पीछे दिल्ली का नंबर लगाया गया है.

    पुलिस ने वाहन का पीछा किया तो चालक कुछ दूर जाकर वाहन छोड़ फरार हो गया. वाहन की चेकिंग में 28 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है.

    इसके अलावा, वाहन से 21 हजार 100 रुपये कैश, जले हुए नोट और फॉइल पेपर, एक छुरी और कई नंबर प्लेट भी बरामद किए गए हैं. ड्राइवर साइड की विंडो कवर में जुराब में चिट्टा लपेट कर रखा गया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि आरोपी तारादेवी का रहने वाला है.

    ये भी पढ़ें : सोने से भी महंगा है चिट्टा, एक ग्राम के देने होते हैं इतने रुपये

    ठंड से जमने लगे हिमाचल में नदी-नाले, केलांग में रात का पारा माइनस 16 डिग्री तक लुढ़का

    ठंड, नशे से मौत और सियासत, ये हैं हिमाचल की सुर्खियां…

    Indian Idol-10: मां नहीं चाहती थी कि गायकी को पेशा बनाए हिमाचल का अंकुश, बना रनरअप

    PHOTOS: क्रिसमस पर दुल्हन की तरह सजा उत्तरी भारत का सबसे पुरानी चर्च

    Tags: Heroine, Shimla

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें