सोलन. हिमाचल प्रदेश में जंगली जानवरों के हमले लगातार बढ़ रह हैं. ताजा मामले में एक शख्स को भालू ने अपना निशाना बनाया है. सोलन और सिरमौर जिले की सीमा पर भालू ने शख्स पर हमला कर दिया. घायल शख्स को सोलन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
जानकारी के अनुसार, सोलन की सीमा पर स्थित सिरमौर के गाँव कोटला बड़ोग में व्यक्ति पर भालू ने हमला कर दिया. हालांकि, शख्स ने बहादुर दिखाई और उसके चंगुल से छूटने में सफल रहा. घायल व्यक्ति ने बहादुरी दिखाते हुए भालू को धक्का दिया और भागने में कामयाब हो गया. भालू के हमले से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसे नारग से सोलन अस्पताल लाया गया है और यहां इलाज चल रहा है. व्यक्ति के शरीर पर जगह-जगह गहरे घाव हैं. हालांकि, उसकी हालत खतरे से बाहर है.
घायल व्यक्ति के भाई ने बताया कि उनका भाई भीम दत्त अपने खेतों में जा रहा था. इस दौरान भालू झाड़ियों में घात लगा कर बैठा था. अचानक उसने भीम दत्त पर हमला कर दिया और हमले में वह लहूलुहान हो गया. लेकिन भीमदत्त ने हिम्मत नहीं हारी और भालू को धकेला और वहां से भागने में कामयाब हो गया. आस पास गांववासियों ने भी शोर मचाया और बाद में भालू भाग गया.
सोलन में लगातार हमले
सोलन में लगातार जंगली जानवर लोगों पर हमला कर रहे हैं. इससे पहले, शहरी क्षेत्र में तेंदुए और गाँवों में भालू के हमले सामने आ चुके हैं. लोगों में दहशत देखी जा रही है. हालांकि, वन विभाग के पास कोई चारा नहीं है और मूक दर्शन बना हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Himachal pradesh, Leopard attack, Solan