हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में बड़ा हादसा.
सोलन. हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर एक सोलन के धर्मपुर में कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर एक इनोवा गाड़ी ने राहगीरों को रौंद दिया है. घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 लोगों को पीजीआई रेफर किया गया है. वहीं, दो अन्य घायल जिला अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
शुरुआती जानकारी के अनुसार, कालका शिमला हाईवे पर धर्मपुर की यह घटना है. मंगलवार 10 बजे के करीब यह हादसा पेश आया है. एक तेज रफ्तार इनोवा गाड़ी शिमला की तरफ जा रही थी. इस दौरान तीखे मोड़ पर गाड़ी चालक ने नियंत्रण खोया और हाईवे किनारे चल रहे लोगों को कुचल दिया. जांच में पता चला है कि आरोपी ड्राइवर के पास लाइसेंस नहीं था.
घटना के दौरान 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. अन्य चार घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां से 2 घायलों को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है. घटना के बाद स्थानीय विधायक भी मौके के लिए रवाना हुए हैं. वहीं. स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची है. फिलहाल, मृतकों और घायलों की पहचान हो गई है.
दरअसल, मंगलवार सुबह सोलन के धर्मपुर पर सुक्की जोहड़ी में हाईवे के किनारे ये लोग पैदल चल रहे थे. बताया जा रहा है कि हादसे के शिकार नौ लोग प्रवासी मजदूर हैं और यूपी के कुशीनगर और बिहार के छपरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. आरोपी इनोवा चालक राजेश सोलन के ही कसौली का रहने वाला बताया जा रहा है और मृतकों की पहचान गुड्डू यादव , राजा वर्मा, निप्पू निसाद, मोती लाल यादव व सन्नी देवल के रूप में हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: 2 Lane Road, Big accident, Himachal Government, Himachal Police, Solan
दुनिया के 5 ऐसे देश, जहां मौजूद हैं 1 हजार से भी ज्यादा एयरपोर्ट, खूबसूरती में भी किसी से कम नहीं
रीमा सेन को 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से मिली पहचान, शादी के बाद बदली किस्मत, फिल्में छोड़ पति संग कर रही हैं ये काम
Himachal Weather Forecast LIVE: हिमाचल के चूड़धार में 1 फीट बर्फबारी, शिमला से लेकर चंबा तक ‘सावन सी झड़ी’