नालागढ़. हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में एक नशा तस्करी के मामले की तफ्तीश करने आई हरियाणा पुलिस पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. हरियाणा पुलिस सैनी माजरा में एक ढाबे पर एक संदिग्ध से पूछताछ कर रही थी, तभी पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया गया. पीड़ित पुलिसकर्मियों ने करीब एक दर्जन लोगों पर हमले का आरोप लगाया है. हमले में हरियाणा पुलिस के 3 जवान घायल हुए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.
जानकारी के मुताबिक, हिमाचल के नालागढ़ के तहत सैनी माजरा में एक नशा तस्करी के मामले की तफ्तीश करने आई हरियाणा पुलिस के 5 जवानों पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि हरियाणा के कुरुक्षेत्र से नशा तस्करी के मामले में 5 सदस्यों की टीम नालागढ़ तफ्तीश के लिए आई थी, जैसे पुलिस टीम सैनी माजरा में पहुंची और एक ढाबे पर संदिग्ध से पूछताछ शुरू की तो वहां पर स्थित लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया.
पुलिस ने हमला करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार
नालागढ़ थाना प्रभारी श्याम लाल ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित पुलिसकर्मियों के बयानों के आधार पर सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने का मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. मामले में कुछ अन्य लोग फरार चल रहे हैं. उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. हरियाणा पुलिस की एक टीम तफ्तीश के लिए नालागढ़ के तहत जगतखाना के पास आई थी. वहां पर उनके ऊपर हमला किया गया है.
पुलिस टीम से छीन लिए उनके हथियार
बता दें कि बीते दिनों नालागढ़ के एक ट्रक चालक से हरियाणा के कुरुक्षेत्र में करीबन साढ़े 4 किलो अफीम पकड़ी गई थी, जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही थी. इसमें कुछ अन्य लोगों के भी नाम सामने आए थे. जिस पर तफ्तीश करने के लिए हरियाणा की पुलिस ने एक अन्य व्यक्ति को हरियाणा के कुरुक्षेत्र बुलाकर उसे गिरफ्तार कर दिया था. इस मामले में कुछ अन्य लोगों के नाम भी सामने आ रहे थे, जिस पर तफ्तीश करने के लिए पुलिस नालागढ़ आई थी.
पुलिस यहां पर संदिग्ध से पूछताछ करने लगी तो पुलिस की टीम के ऊपर ढाबे पर हमला कर दिया गया और पुलिस से हमलावरों ने उनके हथियार भी छीन लिए. पुलिस के जवानों के साथ जमकर मारपीट की गई, हमले में हरियाणा के तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए.
ढाबे वाला लंबे समय से कर रहा था नशे का कारोबार
सूत्रों की माने जगतखाना के पास एक ढाबे पर जिस व्यक्ति को पुलिस गिरफ्तार करने के लिए आई थी. वह व्यक्ति काफी लंबे समय से अवैध नशे का कारोबार करता था. जिस व्यक्ति को पुलिस ने कुरुक्षेत्र में साढ़े 4 किलो अफीम के साथ पकड़ा था, उस व्यक्ति से इस नशा तस्कर को पैसे ट्रांसफर किए थे और पुलिस को जैसे ही इस मामले में जानकारी हुई तो हरियाणा की पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए नालागढ़ के जगतखाना आई थी. दूसरी तरफ मामले में छानबीन करने आई पुलिस पर गुंडागर्दी दिखाते हुए जानलेवा हमला कर दिया जाता है. गनीमत यह रही कि इस हमले में किसी पुलिसकर्मी की जान नहीं गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Haryana police, Himachal Police, News Updates