. हिमाचल प्रदेश के सोलन (Solan) जिले में ओद्योगिक क्षेत्र बद्दी में नकली दवा (Fake Drugs) बनाने वाली कंपनी का खुलासा हुआ है. राज्य दवा नियंत्रक कार्यालय की टीम ने कार्रवाई करते हुए कंपनी (Company) को सील कर दिया है. बताया जा रहा है कि फूड लाइसेंस (Food License) के नाम पर कंपनी में दवाओं का उत्पादन किया जा रहा था. राज्य दवा नियंत्रक कार्यालय की टीम ने छापामारी की तो इसका खुलासा हुआ.
जानकारी के अनुसार, बद्दी के साई मार्ग पर ग्लेनमार्स नाम से पंजीकृत एक फर्म ने फूड लाइसेंस पर ही दवाओं का उत्पादन शुरू कर दिया था. इस मामले की भनक लगने के बाद ड्रग कंट्रोलर कार्यालय की टीम ने दबिश दी और वहां रंगे हाथ दवाओं का उत्पादन करते हुए कुछ लोगों को पाया. मामले की छानबीन चल रही है.
नकली दवाओं का यह कारोबार करने वाले दो भाई बताए जा रहे हैं. यह दोनों मूल रूप से कानपुर उत्तर प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं. बहरहाल, दवा नियंत्रक कार्यालय की टीम ने कंपनी को सीज कर दिया है और आगामी 12 घंटे तक इस कंपनी से बनने वाली प्रत्येक दवा की बारीकी से जांच की जाएगी.
वहीं, सिरमौर जिले में खांसी की दवा बनाने वाली एक फैक्ट्री को सील किया गया है. यहां बनने वाली खांसी की दवा से जम्मू में बच्चों की मौत हुई है. कंपनी पर केस दर्ज किया गया है और साथ ही लाइसेंस भी सस्पेंड किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 03, 2020, 18:02 IST