होम /न्यूज /हिमाचल प्रदेश /हिमाचल: घर से लापता हुए 5 बच्चे, पुलिस ने बताया, 'मां-बाप की डांट से थे परेशान'

हिमाचल: घर से लापता हुए 5 बच्चे, पुलिस ने बताया, 'मां-बाप की डांट से थे परेशान'

पांचों बच्चे मंदिर गए थे, उसके बाद घर नहीं लौटे.

पांचों बच्चे मंदिर गए थे, उसके बाद घर नहीं लौटे.

Missing Kids in Solan: लापता बच्चों में तीन लड़के और दो लड़कियां शामिल हैं. ये सभी नाबालिग हैं. परिजन ने पुलिस और प्रशा ...अधिक पढ़ें

    हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ स्थित कंगनवाल गांव में परिवार की डांट से परेशान पांच बच्चों के घर छोड़ने का मामला सामने आया है. परिजनों ने पुलिस में बच्चों की गुमशुदगी की शिकायत करते हुए उनसे मदद मांगी.

    परिजनों ने बताया कि बच्चे बीती दोपहर करीब तीन बजे शिव मंदिर भाटिया में माथा टेकने के लिए गए थे, लेकिन वापस नहीं आए. बच्चों के लापता होने के बाद पीड़ित परिवार ने उन्हें आसपास की कई जगहों पर तलाशा लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद पीड़ित परिवार ने थाना नालागढ़ में बच्चों के लापता होने की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस भी बच्चों की तलाश में जुट गई.

    नालागढ़ में पांच बच्‍चे लापता हो गए हैं.
    नालागढ़ में पांच बच्‍चे लापता हो गए हैं.


    मंदिर माथा टेकने गए थे बच्‍चे
    बच्चों की मां उर्मिला ने बताया, 'उसके पांचों बच्चे तैयार होकर सत्‍संग सुनने के लिए शिव मंदिर भाटिया गए थे, लेकिन वह वापस नहीं लौटे.' उन्‍होंने कहा कि बच्चों को ढूंढने के लिए वह शिव मंदिर गई और आसपास की सब जगह ढूंढा, लेकिन बच्चों का कोई सुराग नहीं मिल पाया. इसके बाद परिजनों ने पुलिस से बच्चों को ढूंढने में उनकी मदद की गुहार लगाई.

    five kids missing in nalagarh
    बच्‍चा चोर गिरोह की दहशत के चलते लोग रात को गांव में पहरा दे रहे हैं.


    ये बोली पुलिस
    नालागढ़ के कंगन वालों से प्रवासी परिवार के 5 बच्चों के लापता होने मामले में पुलिस थाना नालागढ़ के प्रभारी राजकुमार का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि परिजनों ने बच्चों को डांटा था. उसके बाद बच्चे लापता हो गए. राजकुमार का कहना है कि बच्चों की तलाश में टीमों का गठन किया गया है. ऐसा लग रहा है कि बच्चे खुद ही घर छोड़कर गए हैं.

    ये भी पढ़ें: हिमाचल में पहली बार किडनी ट्रांसप्लांट, IGMC ने रचा इतिहास

    5-6 बच्चों ने अपने ही साथी की जमकर की पिटाई, वीडियो वायरल

    हिमाचल: कांगड़ा में ज्वाली के DSP रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार

    अपमान से आहत: स्वतंत्रत्ता सैनानी ने 4 दिन से छोड़ा खाना

    हिमाचल: फौजी भाईयों के लिए कश्मीर भेजी 3000 राखियां

    Tags: Crime report, Solan, क्राइम

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें