पांचों बच्चे मंदिर गए थे, उसके बाद घर नहीं लौटे.
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ स्थित कंगनवाल गांव में परिवार की डांट से परेशान पांच बच्चों के घर छोड़ने का मामला सामने आया है. परिजनों ने पुलिस में बच्चों की गुमशुदगी की शिकायत करते हुए उनसे मदद मांगी.
परिजनों ने बताया कि बच्चे बीती दोपहर करीब तीन बजे शिव मंदिर भाटिया में माथा टेकने के लिए गए थे, लेकिन वापस नहीं आए. बच्चों के लापता होने के बाद पीड़ित परिवार ने उन्हें आसपास की कई जगहों पर तलाशा लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद पीड़ित परिवार ने थाना नालागढ़ में बच्चों के लापता होने की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस भी बच्चों की तलाश में जुट गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime report, Solan, क्राइम