होम /न्यूज /हिमाचल प्रदेश /हिमाचल के धर्मपुर में मशरूम की सब्जी खाने के बाद युवक की मौत, पिता-पुत्र सहित 3 अस्पताल में भर्ती

हिमाचल के धर्मपुर में मशरूम की सब्जी खाने के बाद युवक की मौत, पिता-पुत्र सहित 3 अस्पताल में भर्ती

सोलन में फूड प्वाइजनिंग से युवक की मौत.

सोलन में फूड प्वाइजनिंग से युवक की मौत.

Solan News: अब भी उनके बेटे और पति को सिर में दर्द हो रहा है और चक्कर भी आ रहे हैं. उन्हें लगता है कि जो मशरूम उन्होंने ...अधिक पढ़ें

सोलन. रात को खाने में मशरूम और गोभी की सब्जी खाई. फिर तबीयत बिगड़ गई. सुबह मौत हो गई. मामला हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले का है. यहां पर फूड प्वाइजनिंग के चलते एक शख्स की मौत हो गई. जबकि 3 अन्य अस्पताल में भर्ती हैं.

जानकारी के अनुसार, हिमाचल के सोलन दिले के धर्मपुर में यह घटना सामने आई है. खाना खाने के बाद 4 लोगों की अचानक से तबीयत खराब हो गई. उन्हें धर्मपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन बुधवार सुबह एक मरीज की अचानक से मौत हो गई. घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल रहा है. अस्पताल में भर्ती 3 व्यक्तियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. तीन मरीजों में से दो को सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए चारों लोग यूपी के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जो पेशे से कारपेंटर हैं.

सोलन अस्पताल में भर्ती मरीज की पत्नी ने बताया कि रात को पति, बेटे और दो दोस्तों ने मिलकर मशरूम और गोभी की सब्जी बनाई थी, जिसे खाने के बाद में अचानक से सभी की तबीयत बिगड़ने लगी. तबीयत खराब होने के बाद सभी को धर्मपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां एक युवक की जान चली गई. उनके पति और बेटे को सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में रेफर किया गया है. अब भी उनके बेटे और पति को सिर में दर्द हो रहा है और चक्कर भी आ रहे हैं. उन्हें लगता है कि जो मशरूम उन्होंने उन्होंने खाए थे, वह शायद जहरीले थे. इसी वजह से एक व्यक्ति की जान भी चली गई है.

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें