हिमाचल प्रदेश में 17 मई (शुक्रवार) शाम छह बजे चुनाव प्रचार को शोर थमने जा रहा है. प्रचार के आखिरी दिन सभी राजनीतिक दल पूरी ताकत झोंकने में लग गए हैं.
ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सोलन में जनसभा कर रहे हैं. वह पंजाब में चुनाव प्रचार के बाद 1 बजे सोलन पहुंचे हैं.
ने कहा कि राहुल गांधी के जनसभा की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. राहुल गांधी को लेकर लोगों में भारी उत्साह है. ऐसे में पीएम मोदी की रैली से ज्यादा बड़ी रैली राहुल गांधी की होगी.
गौरतलब है कि इससे पहले भी राहुल गांधी हिमाचल में रैली कर चुके हैं. उन्होंने 10 मई को हिमाचल के ऊना में रैली की थी. इसके अलावा, उनकी बहन प्रियंका वाड्रा की शिमला के ठियोग की रैली सुरक्षा कारणों से नहीं हो सकी थी.
वहीं मंडी के सुंदरनगर में भी 14 मई को खराब मौसम के चलते प्रियंका नहीं आ सकी थी. इसके अलावा, नवजोत सिद्धू ने हिमाचल में
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 17, 2019, 09:28 IST