. हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन (Solan) में विजिलेंस ने एमईएस के एक एसडीओ को 40 हजार रुपये घूस (Bribe) लेते गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ठेकेदार की 9 लाख रुपए के पेमेंट के लिए 40 हजार रुपये रिश्वत ले रहा था.इस कार्रवाई को विजिलेंस ने शिकायत के आधार पर गंबरपुल के एक निजी होटल में अंजाम दिया.
आरोपी अधिकारी सुबाथू छावनी में फायर रेंज का निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार से रिश्वत मांग रहा था. डीएसपी विजिलेंस संतोष शर्मा ने बताया कि गुरुवार सुबह विजिलेंस को शिकायत मिली कि सुबाथू एमईएस का एक अधिकारी ठेकेदार को पेमेंट करवाने के लिए 40 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा है.
शिकायत के आधार पर विजिलेंस डीएसपी ने एक टीम गठित कर अधिकारी को रंगे हाथ दबोचने के लिए जाल बिछाकर उसे कुनिहार-सोलन मार्ग स्थित गंबरपुल के एक निजी होटल में बुलाया. जैसे ही संबंधित अधिकारी ने रिश्वत ली, टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया. आरोपी शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 30, 2021, 07:56 IST