सांकेतिक तस्वीर.
हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. चिट्टे से जुड़े मामले में लगातार बढ़ोतरी हुई है. ताजा मामला हिमाचल के सोलन जिले का है. पुलिस ने सोलन बायपास से एक कार से करीबन 25.33 ग्राम चिट्टा बरामद किया है.
कार में तीन युवक सवार थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और सख्त पूछताछ की जा रही है. गौरतलब है कि अब तक चिट्टे को बेचने वाले जितने भी आरोपी पकड़े गए है, उनमें ज्यादातर युवा हैं.
सोलन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार ने बताया कि चंडीगढ़ तरफ से आ रही कार को जब पुलिस ने रोका तो उसमें बैठे तीन युवा घबरा गए. जब कार की तलाशी ली गई तो डैश बोर्ड पर रखे कपड़े से 25.33 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ.
तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह तीनों युवा मंडी, किन्नौर और शिमला के रहने वाले हैं. फिलहाल, मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. गौरतलब है कि सोलन में शिक्षण संस्थान अधिक होने की वजह से यह जिला नशा तस्करों के निशाने पर है.
ये भी पढ़ें: पोलिंग बूथ के पास खेल रही 9 साल की बच्ची से रेप, FIR
मर्डर केस में सजायाफ्ता कैदी पुलिस को चकमा देकर बाइक पर फरार
लोकसभा चुनाव खत्म, दिल्ली पहुंचे CM जयराम, करवाएंगे इलाज
रिकांग पिओ में EVM के स्ट्रांग रूम में आग, मचा हड़कंप
कुल्लू में पोलिंग बूथ-38 में प्रीजाइडिंग ऑफिसर सस्पेंड
शिमला रेप केस: ‘लोस चुनाव के चलते केस दबाना चाहती है पुलिस‘
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Drugs Problem, Heroine, Solan