हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में हाईवे पर ठंड की वजह से पानी जम रहा है और गाड़ियां हादसे का शिकार हो रही हैं.
सोलन. हिमाचल आने वाले पर्यटक (Tourist) होशियार हो जाएं. क्योंकि सड़कों पर जमा कोहरा अब बेहद खतरानक और जानलेवा बनता जा रहा है. इस कोहरे (Fog and Dew) की वजह से सोलन बायपास पर कालका-शिमला हाईवे (Kalka Shimla Highway Accidents) पर एक के बाद एक करीबन 6 गाड़ियां सड़क पर पलट गईं. एक गाड़ी को अभी लोग सीधा ही करते थे कि उसके बाद दूसरी गाडी फिसलती हुई एक दम पलट जाती. सुबह चार बजे से यह सिलसिला आरम्भ हुआ और करीबन 9 बजे तक चलता रहा.
गनीमत यह रही कि वाहन चालकों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं, लेकिन अगर इस ओर प्रशासन और सोलन (Solan Police) की यातायात पुलिस ने ध्यान नहीं दिया तो यहाँ कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है. यह सभी घटनाएं यहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV) पर कैद हो गई, अन्यथा इस बात पर कोई भी विश्वास नहीं करता.
आसपास के क्षेत्र वासियों ने बताया कि नाली बंद हो जाने के कारण पानी सड़क पर आ रहा है और यह पानी सुबह पूरी तरह से जम जाता है. यह कोहरा शीशे की तरह होने से फिसलन भरा हो जाता है. फिर जो भी वाहन इस मोड़ पर आता है और ब्रेक लगाते ही वह अपना संतुलन खो बैठता है और गाडी पलट जाती है. यह दुर्घटनाएं सुबह के वक्त होती हैं और जैसे ही गाड़ियां पलटती हैं, उसे जल्द ही सीधा करवाकर वहां से पर्यटक चले जाते हैं. इस कारण इन घटनाओं का पुलिस और प्रशासन को पता नहीं चलता हैं, इसलिए वह चाहते हैं कि प्रशासन इस पर कोई ठोस कार्रवाई करे, ताकि यहाँ से गुजरने वालों का अमूल्य जीवन बचाया जा सके. उन्होंने बताया कि लगातार यहाँ गाड़ियां और अनगिनत बाइक गिर रहे हैं और लोग घायल हो रहे हैं, जिन्हें बचाना बेहद आवश्यक है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Car accident, CCTV camera footage, Himachal pradesh, Shimla
पाकिस्तान के गेंदबाज ने धोनी की टीम को रुलाया, पोलार्ड पर भी जड़े थे लगातार 3 छक्के, अब हुआ गुमनाम!
PHOTOS: 'ग्रैनीज चिप्स ब्रोच से लेकर प्रिंसेस डायना का स्वान लेक हार तक' 10 सबसे महंगी शाही ज्वेलरी, फोटो देख रह जाएंगे दंग
पति से तलाक लेते ही चमकी 5 एक्ट्रेस की किस्मत, 1 ने तो पर्दे पर मचा दिया था तहलका, तीसरा नाम है चौंकाने वाला