सोलन. हरियाणा के कैथल के मशहूर सुल्तान झोंटा के किस्से आपने जरूर सुने होंगे. 21 करोड़ की कीमत वाला सुल्तान की कुछ महीने पहले हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. महंगी व्हिस्की और शानदार खाना खाने वाले सुल्तान को लोग उसकी खूबसूरती के लिए याद करते हैं. इसलिए हिमाचल प्रदेश के सोलन में बीते दिनों जब एक बेहद खूबसूरत भैंसा दिखा, तो लोगों को सुल्तान झोंटे की याद हो आई. दिखने में सुल्तान से भी अच्छा और उसकी तरह ही खास, यह भैंसा पंजाब के फाजिल्का का है, जिसे सोलन में लगे पशु प्रदर्शनी में लाया गया था.
भैंसे के मालिक वीरेंद्र सिंह ने दावा किया है कि इस भैंसे ने 21 करोड़ के सुल्तान को भी फाइट में हरा दिया था. यही नहीं, इसकी देखरेख भी सुल्तान के अंदाज में ही की जाती है. इसलिए फाजिल्का के भैंसे की देखभाल का खर्च सालाना 1 करोड़ रुपए से ज्यादा है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसकी कीमत सुल्तान से भी ज्यादा क्यों है. इस भैंसे की खासियतें देखकर केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने इसे सोलन पशु मेले का स्थायी चैंपियन घोषित कर दिया. 5 फीट 9 इंच लंबा भैंसा हर रोज 20 तरह का खाना खाता है. मेले में मुख्य अतिथि के तौर पर आए केंद्रीय मंत्री रुपाला ने कहा कि इन दिनों देश-विदेश में एक ही नाम चल रहा है वो है नरेंद्र मोदी. उन्हींं की तरह फाजिल्का का यह खूबसूरत भैंसा भी दुनिया में मशहूर होगा.
वीरेंद्र सिंह ने बताया कि यह भैंसा अभी केवल छह वर्ष का है, लेकिन इसका मुकाबला हाथी से किया जा सकता है. इसकी हाइट 5.9 फीट है और इसका अपना रिकॉर्ड है, यह जहां भी जाता है, सभी के दिलों में छा जाता है और हमेशा अव्वल आता है. यह आज सोलन नौणी विश्वविद्यालय में प्रदर्शनी में आया था, जहां केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. वह भी इस भैंसे से बेहद प्रभावित हुए और उन्होंने इस भैंसे को स्थायी चैंपियन भी घोषित कर दिया.
भैंसा को स्थायी विजेता घोषित होने पर इसके मालिक वीरेंद्र सिंह बेहद खुश नजर आए. उन्होंने बताया कि पेशे से वह वकील हैं लेकिन अब वह केवल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिखाए रास्ते पर चलकर आत्मनिर्भर बन रहे हैं. यही वजह है कि वह अब भैंसों का व्यवसाय करते हैं. उनके पास एक से बढ़ कर एक भैंसा हैं, लेकिन सबसे ऊपर हमारा यही भैंसा है. यह अपने गांव, प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रहा है. जो भी व्यक्ति इसे देखता है वह देखता रह जाता है और बिना तारीफ़ किए बिना नहीं रहता.
भैंसे के मालिक ने बताया कि इसका विशेष ख्याल रखा जाता है. करीबन 20 तरह की खाद्य सामग्री मिला कर इसे खाना खिलाया जाता है. उन्होंने बताया कि भैंसे की मां लक्ष्मी भी चैंपियन रही है. उन्हीं के नक्शे कदम पर उनका बेटा भैंसा भी चल रहा है. आज पूरा पंजाब और उनका गांव इस भैंसे पर फख्र करता है.
भैंसे की देखभाल और खानपान में सालाना करीबन 1 करोड़ का खर्चा आता है. 20 तरह की खाद्य सामग्री को मिक्स कर खिलाया जाता है. रोज पांच किलोमीटर की सैर करता है. नहला कर इसकी तेल मालिश की जाती है. इसकी माता लक्ष्मी 25 लीटर दूध देती है. इसके सीमन्स की बेहद डिमांड है. इसके सीमन्स बिकते हैं उसी के आधार पर इसकी वैल्यु करोड़ों में आंकी जाती है. इसे राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनियों में विशेष तौर पर आमंत्रित किया जाता है. इसे छोटा हाथी भी कहा जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bull, Himachal pradesh, Solan