Dharamshala News: चीन के खिलाफ निर्वासित तिब्बतियों का प्रदर्शन, बौद्ध भिक्षु की हत्या का विरोध

धर्मशाला में निर्वासित तिब्बती संगठन ने प्रदर्शन कर चीन की दमनकारी नीतिययों का विरोध किया.
निर्वासित तिब्बती युवा संगठन ने धर्मशाला के मैक्लोडगंज (McLeod Ganj) में चीन के खिलाफ प्रदर्शन (Protest) किया. प्रदर्शनकारियों ने चीन (China) को अपनी दमनकारी नीतियों को सुधारने की चेतावनी दी.
- News18Hindi
- Last Updated: January 26, 2021, 4:25 PM IST
धर्मशाला. चीन (China) से निर्वासित तिब्बती युवा संगठन ने धर्मशाला के मैक्लोडगंज (McLeod Ganj) में चीन की दमनकारी नीतियों खिलाफ जोरदार प्रदर्शन (Protest) किया. प्रदर्शनकारियों ने चेताया कि चीनी नेता उनके कई निहत्थे और लाचार लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं, जिनके बचाव के लिये उनके पास फिलहाल कोई हथियार तो नहीं है, लेकिन उन्हें बतौर शरणार्थी भारत समेत अन्य देशों में आंदोलन करके ही अपनी आवाज़ बुलंद करनी पड़ रही है. चीन सुधर जाए, वरना इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी.
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला (Dharmashala News) में निर्वासितों की जिंदगी जी रहे तिब्बती आज भी अपने हक हुकूक और आजादी के लिये आये दिन कोई न कोई आंदोलन करते नजर आ जाते हैं. इस बार निर्वासित तिब्बती युवा संगठन ने धर्मशाला के मैक्लोडगंज में जोरदार आंदोलन किया गया. दरअसल इन युवा निर्वासित तिब्बतियों का आरोप है कि चीन सरकार ने चीन में उनके एक 19 साल के युवा बौद्ध भिक्षु को न केवल गिरफ्तार किया, बल्कि उसे चीन की जेल में बड़े ही निर्मम तरीके से प्रताड़ित किया गया. युवा तिब्बतियों का आरोप है कि चीन सरकार की प्रताड़ना के कारण ही युवा भिक्षु की मौत हो गई.
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला (Dharmashala News) में निर्वासितों की जिंदगी जी रहे तिब्बती आज भी अपने हक हुकूक और आजादी के लिये आये दिन कोई न कोई आंदोलन करते नजर आ जाते हैं. इस बार निर्वासित तिब्बती युवा संगठन ने धर्मशाला के मैक्लोडगंज में जोरदार आंदोलन किया गया. दरअसल इन युवा निर्वासित तिब्बतियों का आरोप है कि चीन सरकार ने चीन में उनके एक 19 साल के युवा बौद्ध भिक्षु को न केवल गिरफ्तार किया, बल्कि उसे चीन की जेल में बड़े ही निर्मम तरीके से प्रताड़ित किया गया. युवा तिब्बतियों का आरोप है कि चीन सरकार की प्रताड़ना के कारण ही युवा भिक्षु की मौत हो गई.