प्रदेश की 93 पंचायतें होंगी धुंआरहित, IOC उपलब्ध करवायगा LPG कनेक्शन
हिमाचल प्रदेश में हाल ही में ग्राम स्वराज अभियान के तहत इंडियन आॅयल कॉर्पोरेशन ने हिमाचल प्रदेश की 93 पंचायतों को धुंआरहित बनाने का लक्ष्य रखा है.
हिमाचल प्रदेश में हाल ही में ग्राम स्वराज अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत इंडियन आॅयल कॉर्पोरेशन ने हिमाचल प्रदेश की 93 पंचायतों को धुंआरहित बनाने का लक्ष्य रखा है. इस अभियान के लिए इंडियन आॅयल द्वारा 14 अप्रैल से 5 मई तक विशेष अभियान चलाया जाएगा.
इस बारे में जानकारी देते हुए इंडियन आॅयल कार्पोरेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक रमेश चंद ने ऊना में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए दी. रमेश चंद ने बताया कि 20 अप्रैल को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी पंचायतों का आयोजन करके पात्र लाभार्थियों को गैस कनेक्शन भी वितरित किये जाएंगे.
इस बारे में जानकारी देते हुए इंडियन आॅयल कार्पोरेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक रमेश चंद ने ऊना में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए दी. रमेश चंद ने बताया कि 20 अप्रैल को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी पंचायतों का आयोजन करके पात्र लाभार्थियों को गैस कनेक्शन भी वितरित किये जाएंगे.
IBN Khabar, IBN7 और ETV News अब है News18 Hindi. सबसे सटीक और सबसे तेज़ Hindi News अपडेट्स. Himachal Pradesh News in Hindi यहां देखें.