पवन धीमान हिमाचल प्रदेश के ऊना के रहने वाले थे.
चलती कार में आग लगने से हिमाचली इंजीनियर की दर्दनाक मौत हो गई. घटना मंगलवार सुबह की है. मंगलवार सुबह दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में हिमाचल के पवन धीमान ड्यटी से लौट रहे थे. इस दौरान उनकी कार में आग लग गई.
ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली क्षेत्र में सुबह साढ़े पांच बजे यह घटना हुई. पवन नाइट शिफ्ट के बाद घर लौट रहे थे कि इस दौरान उनकी कार में आग लग गई. जब तक दमकल कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
जानकारी के अनुसार, पवन गांव अंब, ऊना, हिमाचल प्रदेश के रहने वाले थे और 15 साल से सेक्टर पाई-1 स्थित कैसिया एस्टेट सोसायटी में परिवार संग रहते थे. हादसा पवन के घर से मात्र 200 मीटर की दूरी पर हुआ.
मौके पर पहुंचे सोसायटी के लोगों व परिजनों ने गाड़ी का नंबर देखकर पवन की पहचान की. अंदेशा जताया गया है कि शार्ट सर्किट के चलते पवन की कार में आग लगी और फिर कार लॉक हो गई.
जानकारी मिली है कि पवन की पत्नी रितु ग्रेटर नोएडा में ही एक स्कूल मे टीचर हैं. साथ ही उनका बेटा नवमीं में पढ़ता है. फिलहाल, पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें : VIDEO : जंगल में प्रेमी जोड़े का वीडियो बनाया, फेसबुक-वॉट्सऐप पर किया वायरल
बर्थ-डे पर 26 साल के जसप्रीत समेत चार दोस्तों को तोहफे में मिली मौत!
ग्रेटर नोएडा में चलती कार में लगी आग, हिमाचल का इंजीनियर जिंदा जला, मौत
सुर्खियां: ‘ट्रिपल तलाक’ से पीएम मोदी के हिमाचल दौरे पर असर और क्रिसमस पर हादसा…
मंडी बस स्टैंड की पार्किंग में मिला शव, ठंड से मौत की आशंका
आगे HP, पीछे दिल्ली का नंबर, पुलिस देख गाड़ी छोड़ भागा युवक, चिट्टा-कैश बरामद
.