हिमाचल प्रदेश के ऊना (Una) में क्रिसमस (Christmas) का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. ऊना के रक्कड़ कालोनी में स्थित संजोआन आश्रम चर्च को रंग बिरंगी लाइटों से दुल्हन की तरह सजाया गया है. वहीं चर्च परिसर में प्रभु यशुमसीह (Jesus Christ) से जीवन से जुड़ी प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसे देखने लोगों की खूब भीड़ उमड़ी. वहीं गिरिजाघर (Church) में विशेष पूजा प्रार्थना भी हुई.
आज दुनियाभर में क्रिसमस का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. मंगलवार की रात घड़ी की सूई ने जैसे ही 12 बजाए, सभी गिरजाघरों में विशेष पूजा प्रार्थना शुरू हो गई. इस मौके पर ऊना के संजोआन आश्रम चर्च को क्रिसमस के मौके पर रंग बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया गया है. चर्च में बड़ी तादात में लोगों ने प्रभु यीशु को याद किया.
संजोआन आश्रम के गिरजाघर परिसर में प्रभु यीशु के जन्म को दर्शाती हुई झांकियां भी लगाई गई हैं, जिनमें मरियम, प्रभु यीशु, गडरिये और स्वर्ग से आए दूत दिखाए गए.
वहीं चर्च में रातभर पूजा प्रार्थना के साथ ही प्रभु यीशु की जीवन गाथाओं का वर्णन भी किया गया. इस दौरान विभिन्न धर्मों के लोगों ने चर्च में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी. संजोआन आश्रम के फादर जॉर्ज और फादर थॉमस ने इस अवसर पर सभी को रोशनी के इस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी.
उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर को ईसा मसीह का जन्म विश्व में प्यार का संदेश देने के लिए हुआ था. इसलिए इस दिन को क्रिसमस डे कहा जाता है और पूरे दिसंबर माह को क्राइस्ट-मास के नाम से जाना जाता है. क्राइस्ट-मास के खत्म होने के बाद ही ईसाई नववर्ष की शुरूआत होती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 25, 2019, 12:12 IST