ऊना. हिमाचल के ऊना स्थित उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी (Maa Chintpurni Temple) में 31 दिसंबर से शुरू नव वर्ष मेला (New Year Mela) के दूसरे और नए साल के पहले ही जनसैलाब उमड़ा. वहीं, नए साल पर आयोजित इस मेले के लिए जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. नव वर्ष के मेले के चलते मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है.
वहीं, देश-विदेश से मंगवाए गए रंग-बिरंगे फूलों से चिंतपूर्णी मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है और मंदिर की शोभा देखते ही बन रही है. नव वर्ष के पहले दिन ही माता रानी की पवित्र पिंडी के दर्शन करने के लिए दूरदराज क्षेत्रों से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा मां के भक्तों को पर्ची सिस्टम के जरिये ही दर्शन करवाए जा रहे हैं.
मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वहीं, मेले के दौरान कोविड नियमों की भी पालना करवाई जा रही है. मेले के दौरान 125 के करीब सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई हैं. सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर न्यास द्वारा मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. डीसी ऊना राघव शर्मा ने बताया कि नववर्ष मेला के लिए श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र को 4 सेक्टरों में बांटा गया है और प्रत्येक सेक्टर में एक पुलिस अधिकारी और एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. डीसी ऊना ने कहा कि नव वर्ष मेला के दौरान मंदिर के कपाट 24 घंटे खुले रहेंगे और इस दौरान कोविड नियमों का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
श्रद्धालुओं ने मां से की ये मांग
श्रद्धालुओं की मानें तो मां चिंतपूर्णी के दरबार में नतमस्तक होकर उनकी सारी चिंताएं दूर होती हैं. वहीं, श्रद्धालुओं ने मां चिंतपूर्णी से कोविड महामारी को जल्द खत्म करने की भी मन्नत मांगी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Covid Protocol, Himachal news, New Year Celebration, Una