ऊना. हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना (Una) में बुधवार का दिन सीजन का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया है. बुधवार को जिला में इस सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दूसरी और, बुधवार को ही सीजन की पहली धुंध भी जिला में देखने को मिली. धुंध के आगोश में लिपटा जिला शीतलहर की चपेट में आ रहा है. वहीं, दूसरी तरफ, मौसम विभाग (MET Department) द्वारा भी आने वाले दिनों में तापमान के और गिरने की उम्मीद जाहिर की गई है. धुंध के चलते जिला में जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. सुबह-सवेरे गाड़ियां हेड लाइट ऑन करके सड़कों पर रेंगती हुई नजर आई.
जिला गहरी धुंध के आगोश में लिपटा नजर आया. हालांकि, करीब 10 बजे के बाद धुंध की चादर हटना शुरू हो गई थी, लेकिन हल्की ठंडी हवाओं के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में धुंध के और गहरे होने की उम्मीद है. इसके साथ-साथ तापमान में गिरावट जारी रहेगी. आने वाले दिनों में जिला और भी ज्यादा शीत लहर की चपेट में आने वाला है. स्थानीय लोगों की मानें तो आज कोहरे के कारण ठंड का प्रकोप ज्यादा रहा और धुंध में घरों से निकलने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
दो दिन बारिश बर्फबारी के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में तीन दिन बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है. सूबे के उच्च पर्वतीय भागों में 15 से 17 दिसंबर तक बारिश-बर्फबारी के आसार हैं. मध्य पर्वतीय भागों में 16 व 17 दिसंबर को बारिश-बर्फबारी हो सकती है. इस दौरान मैदानी भागों में मौसम साफ रहेगा. 18 दिसंबर को सभी भागों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bad weather, Himachal pradesh, Snowfall, Weather Alert