ऊना. बाइक पर स्टंटबाजी और ट्रिपलराइडिंग के चलते फौजी जवान की जान चली गई. गोविंद सागर झील से फौजी का शव बरामद कर लिया गया है. गोताखोरों की मदद से युवक के शव की तलाश की गई. मामला हिमाचल के ऊना जिले से जुड़ा है.
दरअसल, जिला ऊना के तहत गोविंद सागर झील के लठियानी घाट पर बुधवार शाम बाइक समेत तीन युवक झील में गिर गए थे. एक युवक थोड़ा ऊपर फंस गया था. जबकि दो पानी में गिर गए थे. साथी ने एक युवक को तो बचा लिया था. लेकिन दूसरे युवक कार्तिक का पता नहीं चल पाया थ. अब गुरुवार को झील से युवक का शव बरामद किया गया है.
गुरुवार सुबह करीब 7:00 बजे गोताखोरों के साथ पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर जुट गई. करीब पौने 3 घंटे की मशक्कत के बाद लगभग 9:45 पर कार्तिक के शव को गोविंद सागर झील से बाहर निकाला जा सका. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिजनल हॉस्पिटल ऊना भेज दिया है. घटना के संबंध में मृतक युवक के साथियों से भी पूछताछ की जा रही है.
दोस्तों के साथ आया था कार्तिक
हाल ही में कार्तिक सेना में भर्ती हुआ था. पिता भी फौज में हैं. बुधवार देर शाम हमीरपुर जिला के बड़सर निवासी 19 वर्षीय कार्तिक दो अन्य दोस्तों, 19 वर्षीय अर्पण और 18 वर्षीय विवेक के साथ बाइक पर सवार होकर ऊना जिले के लठियानी पहुंचा था. तीनों युवक बाइक पर घूमते फिरते गोविंद सागर झील के घाट की तरफ निकल आए. घाट पर अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और झील की तरफ लुढ़क गई. हादसे के दौरान विवेक जल्दी ही बाइक से गिर गया जबकि अर्पण कुछ दूरी पर जाकर गिरा, जिसके चलते वे बुरी तरह घायल हो, लेकिन कार्तिक संभल नहीं पाया और झील में जा गिरा. हालांकि, कार्तिक की बाइक झील के किनारे ही गिर पड़ी थी. दोनों अन्य दोस्तों ने कार्तिक को झील में गिरते देख शोर मचाया, जिसके चलते आसपास के लोगों को भी घटना का पता चला. काफी देर खोजने के बावजूद कार्तिक का कोई पता नहीं चल पाया. अंधेरा हो जाने के चलते भी रेस्क्यू ऑपरेशन को वीरवार सुबह तक मुल्तवी कर दिया गया था.
एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गोताखोरों की मदद से वीरवार सुबह कार्तिक के शव को जेल से बाहर निकाल लिया गया है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए रिजनल अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Army, Himachal Police, Himachal pradesh