ऊना. हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में उपमंडल गगरेट की नगर पंचायत गगरेट में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव घर से कुछ दूरी पर मिला है. पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे नगर पंचायत गगरेट के पार्षद अनिल कुमार ने वार्ड नंबर 4 में एक शव पड़ा देखा, जिसकी सूचना तुरंत गगरेट पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त रोबिन जसवाल पुत्र राज कुमार निवासी कलोह के रूप में की. हालांकि मौत कैसे हुई इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा. मृतक बाजार में एक दुकान पर सेल्समेन का काम करता था, वह रात अपने घर नहीं पहुंचा था. जब घर वालों ने रात करीब 8:30 बजे उससे फोन पर उससे संपर्क किया, तो उसने जल्द ही घर आने की बात कही थी, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा.
पुलिस खंगाल रही फुटेज
मृतक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और शादीशुदा था. वह अपने पीछे पत्नी और दो छोटी बेटियां छोड़ गया है. बताया जा रहा है कि यहाँ से युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है, वहां पर पास में ही एक घर में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए है. पुलिस उनकी फुटेज भी खंगाल रही है. पोस्टमार्टम के बाद विसरा रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. थाना प्रभारी गगरेट मनोज कौंडल ने पुलिस दल सहित घटना स्थल का दौरा किया है. पुलिस घटनास्थल पर एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज भी खंगाल रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cruel murder, Himachal pradesh, Shimla News